दिल्ली पालिका बाजार से चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, जांच में जुटी पुलिस, दुकानदार गिरफ्तार
Times Now Navbharat October 27, 2024 09:42 PM

दिल्ली पुलिस ने पालिका बाजार की दुकानों के वेरिफिकेशन के एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ये डिवाइस मोबाइल नेटवर्क जैमर की तरह काम करता है। इस तरह के मोबाइल जैमर डिवाइस को मार्केट में बेचना गैरकानूनी है। बीते दिनों रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक बम धमाका हुआ था। उसके बाद इस प्रकार पालिका बाजार में मोबाइल जैमर पकड़ा जाना कोई मामूली बात नहीं है, इससे शहर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब शहर के अन्य बाजारों की भी जांच की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि इस चाइनस मोबाइल नेटवर्क जैमर की क्षमता 50 मीटर की है। इसे बेचने की कोशिश कर रहे दुकान के मालिक रवि माथुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैमर को लेकर हुई पूछताछ के दौरान रवि माथुर ने बताया कि वह इसे लाजपत राय मार्केट से 25 हजार रुपये में लाया था। वह मार्केट में मोबाइल जैमर को ऊंचे दामों में बेचने की कोशिश कर रहा था।

बिना लाइसेंस जैमर बेचना गैरकानूनी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैमर को बेचने के लिए दुकानदार को लाइसेंस और कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। इसे बेचने के लिए कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने गाइडलाइंस भी बनाई हुई हैं। जैमर को आम दुकानदारों द्वारा बाजारों में नहीं बेचा जा सकता है। डीसीपी नई दिल्ली देवेश महेला ने बताया कि पालिका बाजार से जैमर मिलने के बाद राजधानी के अन्य बाजारों की भी जांच की जाएगी। मोबाइल जैमर के माध्यम से किसी भी कम्यूनेशन को ठप किया जा सकता है। बता दें कि इस तरह के मोबाइल जैमर सुरक्षा के लिए बढ़ा खतरा है। जैमर मिलने पर पुलिस ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग को इसकी जानकारी दी।


© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.