Smart Meter: स्मार्ट मीटर रिचार्ज में तकनीकी गड़बड़ी से लगातार परेशान हो रहे हैं लोग
Krati Kashyap November 06, 2024 06:28 PM

Smart Meter: बिहार के बेत्तिया के भीतर बगहा विद्युत स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में आई तकनीकी गड़बड़ी से कंज़्यूमरों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है गौरतलब हो कि विगत 28 अक्टूबर से विद्युत स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं हो रहा है और ना ही स्मार्ट मीटर के द्वारा बैलेंस ही कहा जा रहा है ऐसे में बगहा शहर के दर्जनों कंज़्यूमरों की बिजली गुल हो गई है महा पर्व छठ त्यौहार के इस सीजन में स्मार्ट मीटर में अचानक आई गड़बड़ी के कारण कंज़्यूमरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

27 05 2024 bihar prepaid meter 23726542 202722814

स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के कारण कंज़्यूमरों को हुई परेशानी

रिचार्ज नहीं होने के कारण कंज़्यूमरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है महा पर्व छठ त्यौहार के इस सीजन में स्मार्ट मीटर में अचानक आई गड़बड़ी के कारण कंज़्यूमरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसकी कम्पलेन मिलते ही गंभीरता से लेते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने एक नयी पहल करते हुए कहा है कि विद्युत विभाग के एप में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई है

उपभोक्ता विभाग के काउंटर पर स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं

जिस कारण डिजिटल माध्यम से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है | कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नॉर्थ बिहार के साइट या फिर सुविधा एप के माध्यम से उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन आई त्रुटि के कारण रिचार्ज नहीं हो रहा है. जिसको देखते हुए विद्युत कार्यालय में भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की प्रबंध की गई है. उपभोक्ता विभाग के काउंटर पर स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रचार प्रसार भी कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है मोबाईल ऐप की त्रुटि दूर करने के लिए कोशिश जारी है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.