ICC Test Rankings: इन खिलाड़ियों को उठाना पड़ सकता है खराब प्रदर्शन का नुकसान
Krati Kashyap November 06, 2024 07:27 PM

आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का हानि उठाना पड़ा है. दरअसल, कोहली नीचे लुढ़क गए हैं. कोहली अब टेस्ट के टॉप-20 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं. कोहली को 8 जगह का हानि हुआ है. वह अब 22वें जगह पर हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी दो स्थानों का हानि हुआ है. वह अब 26वें जगह पर हैं. 

 

बीते 10 वर्षों में विराट कोहली करियर में ऐसी स्थिति नहीं आई है. न्यूजीलैंड के विरुद्ध कोहली लगभग 15 के औसत से रन बनाए थे. इस वर्ष वह सिर्फ़ दो फिफ्टी ही जड़ पाए हैं. यही कारण है कि उन्हें 6 स्थानों का हानि हुआ है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल है. उन्हें भी रैंकिंग में दो स्थानों का हानि हुआ  है अब वह 26वें जगह पर है. हिंदुस्तान के टॉप बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन उन्हें भी एक जगह का हानि हुआ है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें तीसरे जगह से हटा दिया है.

हालांकि, लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का लाभ हुआ है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अब छठे जगह पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पहले जगह अब भी इंग्लैंड के जो रूट ही हैं. जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अपना दूसरा जगह बनाए हुए हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.