पुलिस के हाथ लगी भारी मात्रा में शराब की खेप
Krati Kashyap November 06, 2024 07:27 PM

पूर्णिया में कुख्यात क्रिमिनल मंटू यादव के गोदाम से मरंगा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा से शराब की खेप बरामद की है. ये खेप वांटेड के मरंगा स्थित गोदाम से बरामद की गई है. कुख्यात ने गोदाम में लगे बिना नंबर प्लेट वाली ट्रैक्टर पर रखे सीमेंट की बोरियों से

जब्त किए गए खेप में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की 1062 बोतल शामिल है. इसकी मात्रा 990.900 लीटर है. मुद्दा मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल से जुड़ी है.

हथियार स्मग्लर समेत 5 आपराधिक मुद्दे दर्ज

पुलिस ने इस खेप के साथ गोदाम में उपस्थित कुख्यात क्रिमिनल मंटू यादव के लोगों को भी पकड़ा है. कुख्यात मंटु यादव पर कटिहार के कोढा थाना के अतिरिक्त पूर्णिया के मरंगा थाना और केहाट थाना में हथियार स्मग्लर समेत 5 आपराधिक मुद्दे दर्ज हैं.

तीनों भिन्न-भिन्न किराए के मकान में रहता था

वांटेड मंटू यादव मरंगा थाना के उफरैल गांव का रहने वाला है. वहीं, गोदाम से पकड़े गए युवकों में भागलपुर के गौड़ाडीह थाना क्षेत्र के सतजोड़ी गांव निवासी नारायण मंडल के बेटे आशीष कुमार मंडल, भागलपुर निवासी प्रकाश मंडल के बेटे शिवचंद्र कुमार और अररिया के बौंसी थाना के बौंसी बसैटी निवासी मनोज कुमार के बेटे महिपाल राज के रूप में हुई है. तीनों भिन्न-भिन्न क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहे थे.

शराब की बड़ी खेप बंगाल से लाई जा रही

जानकारी देते हुए मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी मंटु यादव के मरंगा के उफरैल स्थित गोदाम में शराब की बड़ी खेप बंगाल से लाई जा रही है, जो कुछ ही समय में गोदाम में पहुंचने वाला है. इसकी सूचना तुरन्त SP कार्तिकेय शर्मा ने सदर SDPO को दी. इसके बाद उनके गाइड लाइन में पुलिस टीम का गठन किया गया. ये रेड उनके नेतृत्व में की गई. टीम में उनके अतिरिक्त अपर थानाध्यक्ष विष्णु कान्त, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार यादव, चंदन पासवान और डीआईयू के सदस्य शामिल रहें.

छापेमारी करने पहुंची मरंगा पुलिस को देखते ही मंटु यादव वहां से भाग निकला. जबकि तीन लोगों को मौके से अरैस्ट किया गया. तलाशी के क्रम में गोदाम में लगे बिना नंबर प्लेट वाली ट्रैक्टर पर सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपकर रखी गई विदेशी शराब की खेप बरामद की गई. साथ ही गोदाम में लगे BR 11AF-1106 नंबर प्लेट वाली काले रंग के हुंडई i 20 कार से शराब की खेप बरामद की गई. दोनों गाड़ियों से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की 1062 बोतलें मिली. इसकी कुल मात्रा 990.900 लीटर है. पुलिस ने बरामद खेप को बरामद कर लिया है.

पूछताछ में तस्करों ने कहा कि शराब की ये खेप बंगाल से लाई गई थी. पकड़े गए खेप के साथ तीन लोगों को भी अरैस्ट किया गया है. तीनों से आगे भी पूछताछ जारी है. शराब तस्करों से जुड़े नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.