जेडीयू में नीतीश कुमार को क्यों करना पड़ा बदलाव…
Krati Kashyap November 06, 2024 07:27 PM

पटना बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने जदयू की पांच टीमें बनाईं थी सियासी गलियारों में इसे नीतीश कुमार की चुनावी सेना बोला जा रहा था जिसकी प्रतिनिधित्व जदयू के वरिष्ठ नेता कर रहे थे टीम में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को स्थान मिली थी, लेकिन जैसे ही लिस्ट जारी की गई वैसे ही कई नेताओं की नाराजगी की खबरें अंदरखाने से आने लगी थीं इसकी वजह से जदयू में हलचल तेज हो रही थी इसे देखते हुए दो और टीमों की घोषणा की गई जिसमें कई नाराज नेताओं को शामिल कर लिया गया है जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दो और टीम और उसमें शामिल सदस्यों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों के निमित्त बिहार जनता दल (यूनाईटेड) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की संसोधित लिस्ट जारी की गई है इस लिस्ट में जिनके नाम सामने आए हैं इसको लेकर बोला जा रहा है कि ये नाराज चल रहे थे नयी संशोधित लिस्ट को देखकर ऊपर ऊपर तो लगता है मानो कुछ नेताओं को दो टीम बनाकर शामिल किया गया है लेकिन, इस लिस्ट के जारी होने के पीछे की कहानी कुछ और है

सूत्र बताते हैं कि नाराजगी इस कदर थी कि जिन नेताओं को स्थान नहीं मिली थी, उन नेताओं ने अपनी बात जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार तक पहुचा दी थी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए नीतीश कुमार और जदयू के शीर्ष नेताओं ने समय की नजाकत को भांपते हुए निर्णय किया कि मुद्दा अधिक न फंसेजदयू का मानना है कि नाराज नेताओं को टीम में शामिल कर लेने भर से माहौल बदल जाएगा और जदयू चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाएगा

बता दें कि दो नयी टीम जो बनाई गई है उसमें एक टीम की प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव कर रहे हैं इनकी टीम में नरेंद्र नारायण यादव, देवेश चन्द्र ठाकुर, आलोक सुमन, दिलेश्वर कामत, ग़ुलाम रसूल, संतोष कुशवाहा, लक्ष्मेश्वर राय, श्वेता विश्वास हैं वहीं, दूसरे टीम की प्रतिनिधित्व अशोक चौधरी कर रहे हैं, जो पहले रामनाथ ठाकुर की टीम में थे लेकिन, अब उनकी प्रतिनिधित्व में टीम बनी है इस टीम में मंत्री सुमित सिंह, संजय सिंह, खालिद अनवर, संजीव श्याम सिंह, अजीत चौधरी, रीना यादव, भगवान सिंह कुशवाहा और कौशलेन्द्र शामिल हैं

बता दें कि नीतीश कुमार इससे पहले पांच टीम बनाई थी जो बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर फोकस करती पहली टीम को लीड जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा कर रहे हैं दूसरी टीम की प्रतिनिधित्व जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, एक टीम उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बनी जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में चौथी और पांचवीं टीम का नेतृत्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बनाई गई थी लेकिन,

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.