हिमाचल प्रदेश के किसान के बेटी का 'करिश्मा', भारतीय सेना में बन गई अफसर, घर-परिवार खुश
Newshimachali Hindi November 07, 2024 10:42 AM

किसान की बेटी ने बड़ा कमाल किया है. बेटी ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए भारतीय सेना का मुश्किल इम्तिहान पास किया है और लेफ्टिनेंट बन गई है. कामयाबी की यह कहानी मंडी जिले की करिश्मा ठाकुर की है.

अब घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

दरअलस, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रिवालसर स्थित कोठी गैहरी गाँव के साधारण परिवार में जन्मी करिश्मा ठाकुर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं औऱ परिवार का नाम रौशन किया है और अब उनके क्षेत्र में खुशी की लहर है. करिश्मा का जन्म किसान परिवार में हुआ था. साल 2020 में बेटी ने कोठी गैहरी के सरकारी विद्यालय से बारहवीं पढ़ाई करने के बाद स्नातक तक की शिक्षा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से हासिल की. मौजूदा समय में वह पोस्टग्रेजुएशन कर रही हैं और अंतिम वर्ष की पढ़ाई चल रही है.


करिश्मा मंडी कॉलेज की छात्रा है.

करिश्मा का लेफ्टिनेंट बनने का सपना नेशनल कैडेट कोर के माध्यम से पूर्ण हुआ है और दिसंबर माह में ऑफिसर प्रशिक्षण चैनई अकेडमी में होगा. करिश्मा ठाकुर के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके माता द्रुमति देवी, भाई तनूज ने खुशी जाहिर की है और पूरे गांव को बेटी पर गर्व है. करिश्मा ने अपने परिवार और शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए युवाओं को सन्देश देते हुए कहा की आप सभी अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं. बेशर्ते, आपको उसके लिए सहज होने की आवश्यकता होती है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.