द​क्षिण ए​शिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली टॉप पर, मुंबई से निकला आगे
एबीपी लाइव November 07, 2024 11:12 AM
QS Asia University Rankings 2025: देश दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करने वाली QS Asia University Rankings 2025 की सूची जारी हो गई है. इस सूची में आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए शीर्श स्थान हासिल किया है. एशिया में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 44वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, आईआईटी बॉम्बे 48वें पायदान पर रहा. आइये जानते हैं इस रैंकिंग में भारतीय ​शिक्षण संस्थानों की क्या ​स्थिति रही.
 
 इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS 
 
इन मानदंडों पर खरे उतरे आईआईटी दिल्ली व बॉम्बे
आईआईटी दिल्ली ने पीएचडी वाले स्टाफ मानदंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं आईआईटी बॉम्बे एकेडमिक रेपुटेशन और एंपलॉयर रेपुटेशन जैसे मापदंड पर सर्वश्रेष्ठ रहा. यही वजह रही कि दोनों टॉप 50 संस्थानों में जगह बनाने में कामयाब रहे.
 
छह संस्थानों ने बनाई जगह
एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी की सूची में इन दोनों के अलावा आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, भारतीय विज्ञान संस्थान और आईआईटी कानपुर ने भी जगह बनाई है. आईआईटी मद्रास 56वें, आईआईटी खड़गपुर 60वें, भारतीय विज्ञान संस्थान 62वें और आईआईटी कानपुर 67वें पायदान पर रहा.
 
 UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
 
द​क्षिण ए​शिया में आईआईटी दिल्ली रहा अव्वल
भारत और पाकिस्तान को मिलाकर बनाए जाने वाले दक्षिण एशिया की श्रेणी में दोनों देशों के कुल 308 विश्वविद्यालय में आईआईटी दिल्ली ने शीर्ष पद पर अपनी जगह बनाई है.
 
इन मानदंडों पर तैयार होती है रैंकिंग
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग कई मापदंडों पर प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है. इसमें अंतरराष्ट्रीय संकाय, पीएचडी वाले कर्मचारी, संकाय छात्र अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, अंतरराष्ट्रीय छात्र, आउटबाउंड एक्सचेंज, प्रति संकाय पेपर, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण और नियुक्ति प्रतिष्ठा जैसे मानदंड शामिल हैं. 
 
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.