रांची : चाईबासा में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के हेलीकॉप्टर को रोकने के मुद्दे में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने अपना उत्तर चुनाव आयोग को दे दिया है। उन्होंने आयोग को कहा है कि जहां इस तरह की घटना हुई है, वह उनके कार्य क्षेत्र के बाहर का है। ऐसे में इस बारे में एयर ट्रैफिक मैनेजर (एटीएम) ही बेहतर बता पायेंगे। एटीएम कोलकाता स्थिति कार्यालय में बैठते हैं।
इस उत्तर के बाद आयोग ने एटीएम से इस बारे में उत्तर मांगा है। उनसे बोला गया है कि वह गुरुवार को दो बजे तक इसका उत्तर दें। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले हेमंत सोरेन चाईबासा गये थे। इस दौरान पीएम मोदी भी वहां थे। हेमंत सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए कहीं और जाना था, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को यह कह कर रोके रखा गया कि अभी एरिया में नो फ्लाई जोन है। इसके बाद झामुमो ने राष्ट्रपति से इसकी कम्पलेन की थी। फिर इस मुद्दे को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर से इस पर उत्तर मांगा था।
दरअसल 4 अक्टूबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की चाईबासा में चुनावी रैली थी। उसी समय हेमंत सोरेन की पश्चिमी सिंहभूम में भी सभा थी। जहां से चुनाव प्रचार के बाद उन्हें सिमडेगा में जाना था। लेकिन उन्हें उड़ान भरने से डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया। इसके बाद झामुमो ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर समान कानूनी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चचित करने की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सभी स्टार प्रचारकों के लिए समान अवसर देने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी।