आरा शहर के नवादा और टाउन थाना क्षेत्र के रमना मैदान हनुमान के पास बहुचर्चित दुकान की जलेबी खाकर 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. सभी को उल्दी, दस्त और पेट में दर्द था. सभी को उपचार के लिए आरा सदर हॉस्पिटल लाया गया. बीमार लोगों में सबसे अधिक मारुति नगर क
जानकारी के मुताबिक बीमार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ला निवासी विशाल सिंह, विजय प्रकाश सिंह, शुभम सिंह, दीपक सिंह, शिवम कुमार, रंजीत कुमार, भिवांश सिंह, विकु कुमार सिंह, भोलू कुमार हैं. इसके अतिरिक्त मझौवां निवासी प्रेम कुमार सिंह, आयुषी कुमारी, गोलू कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी रूबी देवी, शत्रुघन तिवारी, शांति कुंवर,अंकित दुबे, सुनीता देवी अप्पू दुबे और अन्य लोग शामिल हैं.वही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलेबी दुकान को बंद कर दिया है. सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.सभी बीमार लोगों को सदर हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती.
आधे घंटे के बाद बिगड़ी तबीयत
मारुति नगर निवासी विकु कुमार सिंह ने कहा कि चरपुलाव स्थित जलेबी की दुकान से जलेबी ली थी. जलेबी खाने के आधे घंटे बाद पेट में दर्द होने लगा. उल्टी और दस्त हो गई. जिसके बाद आरा सदर हॉस्पिटल लाया गया.
जबकि मारुति नगर निवासी कुमार गौतम ने कहा कि मारुति नगर स्थित बरहबतरा नदी छठ घाट पर काम कर रहे थे. इसी बीच दोपहर में चरपुलवा के पास से जलेबी मंगाई थी. रमना मैदान हनुमान मंदिर के पास जलेबी की दुकान.
तेल में गड़बड़ी की आशंका
जलेबी खाने के बाद ढाई दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई. आरा सदर हॉस्पिटल लाया गया. फिलहाल लोगों की स्थिति सुधर रही है. वहीं, उपचार कर रहे सदर हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड में ऑन ड्यूटी डॉक्टर डाक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि जलेबी खाने से करीब 25 से 39 लोग बीमार हुए हैं.
सभी लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की कम्पलेन थी. प्राथमिक इलाज कर दिया गया है. लगता है की जलेबी का मेटेरियल दो दिन पहले का होगा या ऑयल में कोई गड़बड़ी होगी.