Pooja Banerjee Birthday: एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो पार्थ समथान की बहन के रोल में नजर आई थीं. उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया. हालांकि, इसके बाद पार्थ और पूजा ने एक वेब शो किया. वो शो कहने को हमसफर हैं में दिखे. इस शो में उन्होंने पार्थ समथान को लिपकिस किया था.
लिपकिस के बाद ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस
इस लिपकिस के बाद वो ट्रोल्स का शिकार हो गई थीं. उनकी काफी आलोचना हुई थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था कि पार्थ उनका असली भाई नहीं है.
पूजा ने कहा था- मुझे पता है कि फैंस ये देखकर शॉक्ड हो गए होंगे, क्योंकि किसी को भी आईडिया नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है. पहली बार मैंने स्क्रीन पर किस किया था. पार्थ और मेरे बीच में अच्छा बॉन्ड है. हम दोनों ही एक्टर्स हैं और हमने कैरेक्टर के लिए जो भी बेस्ट हो सकता था वो हमने किया.
टाइम्स नाऊ डिजिटल से बातचीत में पूजा ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने पर उन्हें 60 रुपये दिन का मिलता था.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया था, 'हमें टूर्नामेंट्स में एक दिन का 60 रुपये मिलता था. मैंने ज्यादा इसके बारे में बात नहीं की. पैसा हमेशा से बड़ा इश्यू रहा है क्योंकि आपको नहीं पता है कि 90 दिन के वेटिंग पीरियड में आपको किस किस चीज से गुजरना पड़ता है. वो 90 दिन 6 महीने बन जाते हैं. मुझे ये एहसास हुआ कि मैं टीवी पर हूं और लोग मुझे देख रहे हैं. मैं छोटे से शहर से आती हूं. मैं अपने पहले शो के बाद घर गई. तो मुझे एहसास हुआ कि इसे स्ट्रगल के तौर पर नहीं लेना चाहिए.'
'मुझे पता था कि कैसे मौके बनाने हैं. मैं ऐसी थी कि अगर वो अभी पैसे नहीं दे रहे हैं तो वो बाद में दे देंगे. फोन बजना बंद नहीं करते थे. मुझे कुछ अच्छे मौके मिले. मैं 20 साल की थी और मैं नहीं जानती थी कि ये शुरू हो रहा है. मैं शहर के बारे में नहीं जानती थी. फील्ड को समझना मेरे लिए स्ट्रगल था. मैंने कभी भी बबल क्रिएट नहीं किया. मेरे पास मेरी फैमिली और दोस्त थे, जिन्होंने मुझसे कहा कि टेंशन मत लो. बाकियों के लिए ये रियल लाइफ स्ट्रगल है.'
बता दें कि एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त और नेशनल स्विमर संदीप सेजवाल से शादी की है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.