IPL 2025: मेगा ऑक्शन में RCB की नजरें इन 4 धाकड़ खिलाड़ीयों पर, डिविलियर्स ने दे दिया बडा संकेत
SportsNama Hindi November 08, 2024 07:42 AM

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।।  मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार 1574 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सभी 10 टीमों को मिलाकर 204 स्लॉट खाली हैं. अब आरसीबी फैंस की नजरें अपनी फ्रेंचाइजी पर टिकी हैं. मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं. अब फ्रेंचाइजी के पर्स में 83 करोड़ रुपये हैं. वहीं आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ा संकेत दिया है कि नीलामी में टीम के 4 खिलाड़ियों पर गाज गिरती दिख सकती है.

इन 4 खिलाड़ियों पर है नजर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिकेट खेला। डिविलियर्स को आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का करीबी माना जाता है. अब एबी डिविलियर्स के मुताबिक आरसीबी मेगा नीलामी में भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को टारगेट कर सकती है। इन सभी खिलाड़ियों को रिहा कर दिया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को, पंजाब किंग्स ने रबाडा को, राजस्थान रॉयल्स ने चहल और आर अश्विन को रिलीज किया।


अगर आरसीबी इन खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हो जाती है तो टीम काफी मजबूत नजर आएगी. आरसीबी के लिए हमेशा कमजोर मानी जाने वाली गेंदबाजी भुवी, रबाडा और चहल के आने से मजबूत दिखेगी. चहल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

चहल ने आरसीबी के लिए 113 मैच खेले और उनके नाम 139 विकेट हैं। 2022 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को बाहर कर आरसीबी ने की बड़ी गलती. जिसके बाद चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने, उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की. ऐसे में आरसीबी इस खिलाड़ी पर ज्यादा ध्यान दे सकती है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.