अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन, लाइव मैच के बीच ग्राउंड छोड़कर गए थे बाहर
मोहम्मद अलफैज November 08, 2024 11:12 AM

Ban On Alzarri Joseph For Inappropriate Behavior: वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर दो मैचों का बैन लग गया. लाइव मैच के बीच ग्राउंड छोड़कर बाहर चले जाने की हरकत को मद्दे नजर रखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अल्जारी पर बैन लगाया. कप्तान से नाखुश होने के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैदान से बाहर जाकर कुछ देर डगआउट में बैठे नजर आए थे. 

जोसेफ ने यह हरकत बीते बुधवार (06 नवंबर) इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में की थी. अब उन्हें बैन के साथ इस हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ा. दरअसल बॉलिंग करते वक्त अल्जारी को कप्तान शाई होप ने उनके मनमुताबिक फील्डिंग नहीं दी थी, जिसके बाद तेज गेंदबाज गुस्से में दिखाई दिए थे. पहले जोसेफ ने कप्तान से कुछ कहा और फिर अपना ओवर पूरा करके मैदान के बाहर चले गए. हालांकि जोसेफ फिर कुछ देर बाद मैदान पर वापस आ गए थे. 

इस घटना पर वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बासकोम्बे ने कहा, "अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज जरिए समर्थित मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था. इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए."

वहीं अल्जारी जोसेफ ने भी अपनी इस हरकत को लेकर माफी मांगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के हवाले से जोसेफ ने कहा, "मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी रहा. मैंने निजी रूप से कप्तान शाई होप, अपने साथी खिलाड़ियों और टीम मैंनेजमेंट से माफी मांगी. मैं वेस्टइंडीज फैंस से भी माफी मांगता हूं- मैं समझता हूं कि फैसले में थोड़ी सी चूक का भी दूरगामी प्रभाव हो सकता है और इससे हुई किसी भी निराशा के लिए मुझे गहरा खेद है."

 

...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में RCB के दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, डेब्यू कैप मिलने की उम्मीद

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.