Toyota Fortuner Best Features: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में शामिल एक पावरफुल कार है. टोयोटा की ये कार लोगों की पसंदीदा कार में से एक है. ये कार कंफर्ट के साथ ही स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इसके साथ ही फॉर्च्यूनर में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार में कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं, जो गाड़ी को क्लासी लुक देते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की सबसे खास बात ये है कि ये कार बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इस कार का कंफर्टेबल इंटीरियर ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है. चलिए इस एसयूवी के पावर-पैक्ड फीचर्स के बारे में जानते हैं.
फॉर्च्यूनर का पावरफुल इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है. लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है.
फॉर्च्यूनर का शानदार इंटीरियर
टोयोटा फॉर्च्यूनर में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं. गाड़ी में लगा स्टीयरिंग व्हील बेहतर क्वालिटी की लेदर से बना है, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इस गाड़ी में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगी है, जिससे डैशबोर्ड पर ड्राइवर को रियल टाइम जानकारी मिलती रहती है.
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
फॉर्च्यूनर में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग का फीचर भी दिया गया है. ये फीचर सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है. किसी गाड़ी के ब्लाइंड स्पॉट में आ जाने पर ड्राइवर को अलर्ट मिल जाता है, जिससे ड्राइवर गाड़ी को सुरक्षित तरीके से दूसरी लेन में शिफ्ट कर लेता है. ब्लाइंड स्पॉट वो जगह है, जहां किसी भी मिरर की मदद से किसी दूसरी गाड़ी को देख पाना ड्राइवर के लिए मुश्किल हो.
टोयोटा फॉर्च्यूनर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं. इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है. साथ ही हीट रिजेक्शन ग्लास भी इस कार में लगा है. ये कार सीट्स में भी दो कलर ऑप्शन के साथ आती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?