पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी जोरदार पटकनी
Krati Kashyap November 08, 2024 07:28 PM

Australia vs Pakistan ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज दो मैचों के बाद अब बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों ने एक एक मैच जीत लिया है, अब तीसरे और अंतिम मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने जा रही है. इस बीच पाक ने जो करिश्मा आज किया है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था. टीम ने अपना अब से करीब 43 वर्ष पुराना​ ​रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

666512e82ffee australia vs england highlights t20 world cup 2024 092646840 16x9 1

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे क्रिकेट की ये सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए एक छोटे से स्कोर को 141 बॉल शेष रहते सिर्फ़ एक ही विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी पाक को पूरे 9 विकेट से जीत मिली है. इससे पहले पाक ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर वर्ष 1981 में 6 विकेट से हराया था, ये मुकाबला सिडनी में खेला गया था. ये उसकी विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी. वहीं यदि गेंद शेष रहते हुए जीत की बात की जाए तो वर्ष 2022 में पाक ने ऑस्ट्रेलिया को लाहौर में 73 बॉल शेष रहते मात दी थी. यानी अब दोनों मामलों में ये पाक की सबसे बड़ी जीत हो गई है.

बुरी तरह से फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ़ 163 रन ही बनाए थे. टीम के सभी विकेट गिर गए थे और कंगारू टीम सिर्फ़ 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई. यानी पाक के सामने सिर्फ़ 164 रनों का ही लक्ष्य था. जिसे टीम ने सिर्फ़ 26.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में पाक की खास बात ये रही कि पहले गेंदबाजों ने अपना ​काम बाखूबी अंजाम दिया और जब बल्ले​बाजों की बारी आई, तो उन्होंने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया.

सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की पार्टनरशिप हुई. टीम की जीत की आधारशिला तो यहीं पर रख दी गई थी. सैम अयूब ने आउट होने से पहले 71 बॉल पर 82 रनों की बहुत बढ़िया पारी खेली. इसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं अब्दुल्लाह शफीक 69 बॉल पर 64 रन बनाकर अंतिम तक नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और 3 छक्के लगाए. अंतिम में आए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 20 बॉल पर 15 रन बनाए. उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.