ब्रोकरेज रडार पर Indian Hotels, Trent समेत ये 2 Stocks; जानिए क्या कहती हैं लेटेस्ट रेटिंग्स
et November 08, 2024 08:42 PM
नई दिल्ली: दो दिन की बड़ी तेजी के बाद आखिरकार गुरुवार और शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार फिर से गिरावट के रास्ते पर चल पड़े हैं. शुक्रवार के दिन दोपहर के 12:45 पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रमशः 109 और 52 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर बाजार में अर्निंग सीजन और न्यूज़ फ्लो बढ़ने की वजह से कई सारे शेयर्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. अगर आप एक निवेशक हैं और आने वाले कारोबारी दिनों में इंडियन होटल्स कंपनी, ट्रेंट, कमिंस, टीसीएस जैसे शेयर्स में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको इन सारे शेयर्स पर टॉप ब्रोकरेज फर्म की लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस को जान लेना चाहिए. इन्वेस्टेक ने IHCL शेयर का बढ़ाया टारगेटतिमाही रिजल्ट बाद टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने होल्ड की रेटिंग बरकरार रखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस को 630 रुपए से बढ़ाकर के 742 रुपए कर दिया है. इन्वेस्टेक ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्स कंपनी ने सितंबर क्वार्टर के दौरान एआरआर ग्रोथ में अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से मजबूत प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज इन्वेस्टेक को उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2026–27 में कंपनी का मार्जिन 32 फ़ीसदी और 32.5 फ़ीसदी तक रह सकता है जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024–27 के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 24% के CAGR से ग्रो कर सकती है. बर्नस्टीन की Trent शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग जारीबर्नस्टीन ब्रोकरेज ने टाटा की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग मेंटेन रखी है और ट्रेंट के शेयर पर 8100 रुपए का टारगेट प्राइस दे रखा है. सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रिजल्ट अनुमान से कम था कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में स्टोर एडिशन में धीमापन देखा है पर दूसरी तरफ यहां पर रिकवरी जारी है. सितंबर क्वार्टर में Ebitda मार्जिन सकारात्मक तौर पर सरप्राइज करने वाला था वहीं SSSG और मेजरड एक्सपेंशन प्रमुख पॉजिटिव थे. टीसीएस शेयरमैक्वेरी ब्रोकरेज ने आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी टीसीएस के शेयर पर 5710 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग जारी रखी है. मैक्वेरी का मानना है कि टीसीएस और एयर फ्रांस केएलएम के बीच हुई डील इस बात का संकेत दे रही है कि डाटा मॉडर्नाइजेशन के लिए उठाए जा रहे कदम अब तेजी पकड़ रही है फिलहाल टीसीएस कंपनी 1 साल के अंदर क्लाउड पर डाटा एक्सेसिबिलिटी प्रदान करने के लक्ष्य को ध्यान में रखे हुए हैं ब्रोकरेज के अनुसार टीसीएस कंपनी के एआई को अपनाने की तैयारी कर रही है और डेटा मॉडर्नाइजेशन कंपनी के लिए एक इंक्रीमेंटल डिमांड बढ़ाने के तौर पर महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. कमिंस शेयरयूबीएस ब्रोकरेज फर्म ने कमिंस शेयर पर Sell की रेटिंग निर्धारित किया है और कमिंस शेयर पर 2380 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)