अब खराब सिबिल स्कोर पर भी बैंक देगा Credit Card, अपनाएं ये तरीका, मिलेंगे कई फायदे
et November 09, 2024 12:42 AM
आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बन गया है. ज्यादातर लोग शॉपिंग और अपने खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपको किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है लेकिन खराब सिबिल स्कोर के चलते भी आपको बैंक से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)अगर खराब सिबिल स्कोर के चलते आपको बैंक से क्रेडिट कार्ड मिलने में परेशानी आ रही है, तो आप बैंक से सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) ले सकते हैं. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड बैंक आपको कोलैटरल जमा के बदले में प्रदान करता है. बैंक से सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी बैंक में एफडी होना जरूरी है. ज्यादातर सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक एफडी के 85 प्रतिशत तक की होती है. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट अगर आप नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में बैंक आपकी एफडी से अपने पैसे वसूल सकते हैं. क्या हैं सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे
  • सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट समय समय पर करके आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा कर सकते हैं.
  • सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट की जा सकती है, जिससे भविष्य में लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ती है.
  • अपनी बैंक की एफडी के हिसाब से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर सकते हैं.
  • सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें भी कम होती है.
  • सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड में एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी कम होता है.
  • © Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.