फरीदाबाद, 8 नवंबर फरीदाबाद के पटेल चौक पर सड़क किनारे लगे रेहड़ी पटरी और खोखे को शुक्रवार नगर निगम ने बुलडोजर से ढहा दिया. इससे गुस्साए लोगों ने पटेल चौक को जाम कर दिया और नुकसान की भरपाई करने की मांग की, क्योंकि नगर निगम ने उन्हें बिना नोटिस दिए कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पहले बता दिया जाता तो वह अपने सामान को निकाल लेते, जिससे उन्हें सम्मान के नुकसान को नहीं झेलना पड़ता.
दुकानदार श्यामवीर ने बताया कि उन्हें बाकायदा नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रोजगार के लिए नगर निगम से 10- से 20 हजार के लोन दिए गए. उन्होंने लोन पर लेकर यहां छोटी छोटी दुकानें लगाई हैं, ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें. जब उनकी दुकानें यहां नहीं लगने दी जानी थी, तो उन्हें लोन क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि अब उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया है, तो वह अब लोन कहां से चुकाएंगे. उनके सामने न केवल घर चलाने, बच्चों का पेट पालने की समस्या है, बल्कि लोन चुकाने की समस्या भी खड़ी हो गई है. इसलिए वह चाहते हैं कि उनके नुकसान की भरपाई नगर निगम द्वारा कराई जाए.
/ -मनोज तोमर