-अहमदाबाद में फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
अहमदाबाद, 08 नवंबर . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया के समक्ष इस बात का उदाहरण पेश किया है कि कैसे ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव से विकास के ऊंचे लक्ष्यों और परिणामों को हासिल किया जा सकता है. यह बात उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में आयोजित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिक्की गुजरात की ग्रोथ स्टोरी का प्रत्यक्ष साक्षी रहा है और वाइब्रेंट समिट में शामिल होता रहा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करने वाला यह संगठन ‘विकसित भारत@2047’ के लिए विकसित गुजरात के निर्माण में सहयोगी बनेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात भविष्य के उभरते सेक्टरों को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप बढ़ावा देता है.
उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में फॉर्च्यून 500 (शीर्ष 500 कंपनियों की प्रतिष्ठित सूची) में से 100 कंपनियां संचालित हैं. यही नहीं, गुजरात का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2001-02 में 1.23 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 22.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 2001 में 44,886 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 6.70 लाख करोड़ रुपये तथा बिजली उत्पादन क्षमता 8,750 मेगावाट से बढ़कर 2023-24 में 52,945 मेगावाट हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में जारी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएमफ) की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 07 फीसदी यानी दुनिया के विकसित देशों से भी अधिक रहने का अनुमान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरदर्शी सोच और योजनाबद्ध विकास का संकल्प हो, तो किस तरह स्थिति को बदला जा सकता है, इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात ने देश के ग्रोथ इंजन के रूप में साबित किया है. गुजरात ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सड़क नेटवर्क को होरिजॉन्टल और वर्टिकल, दोनों तरीके से विकसित किया और सुदूरवर्ती गांवों तक कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है.
फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री देश की जीडीपी, कुल निर्यात और कुल औद्योगिक उत्पादन में गुजरात का उल्लेखनीय योगदान है. आज गुजरात उद्योगों का स्वागत करने वाला राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि फिक्की भी मेक इन इंडिया, वीमेन-लेड डेवलपमेंट (महिलाओं के नेतृत्व में विकास) और सस्टेनेबिलिटी के लिए हमेशा काम करता रहा है.
फिक्की के गुजरात राज्य परिषद के अध्यक्ष राजीव गांधी ने अपने भाषण में कहा कि फिक्की के साथ 7000 से अधिक प्रत्यक्ष और 2,50,000 से अधिक अप्रत्यक्ष सदस्य जुड़े हैं. गुजरात आज देश का ग्रोथ इंजन बन गया है, तब इंडस्ट्रियल ग्रोथ और इकोनॉमिक ग्रोथ महत्वपूर्ण बन गए हैं. उन्होंने कहा कि फिक्की की आज की बैठक सस्टेनेबल ग्रोथ, इनोवेशन और कोलाबरेशन के साथ इंडस्ट्रीज के ग्रोथ में महत्वपूर्ण साबित होगी.
इस अवसर पर फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ग्रीन सर्टिफिकेट प्रदान किया. कार्यक्रम में फिक्की के निर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत गोयनका, जायडस समूह के अध्यक्ष और फिक्की के भूतपूर्व अध्यक्ष पंकज पटेल सहित फिक्की से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधि और समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय