जन्मदिन के 4 दिन पहले तोड़ दिया दम, Splitsvilla फेम एक्टर नितिन चौहान का निधन
Rahul Tiwari November 09, 2024 06:21 AM

स्प्लिट्सविला सीजन 5 के रनर अप नितिन चौहान का निधन हो गया है. 35 साल के नितिन ने गुरुवार 7 नवंबर की शाम को यानी अपने जन्मदिन से महज 4 दिन पहले आखिरी सांस ली. दिल्ली के रहने वाले नितिन एक्टिंग में अपना नसीब आजमाने मुंबई आए थे. बिंदास चैनल पर ऑन एयर हुए रियलिटी शो ‘दादागिरी’ सीजन 2 के वो विनर थे. ‘दादागिरी’ के बाद उन्होंने डीडी नेशनल पर जिंदगी डॉट कॉम नाम के सीरियल में काम किया था. लेकिन साल 2012 के एमटीवी के स्प्लिट्सविला में शामिल होने के बाद नितिन को वो फेम मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

अली गोनी और पारस छाबड़ा के साथ स्प्लिट्सविला में शामिल होने वाले नितिन इस शो के रनर अप रहे हैं. फाइनल राउंड में उन्हें पारस छाबड़ा से हारना पड़ा था. स्प्लिट्सविला के बाद उन्होंने गुमराह, क्राइम पेट्रोल, फ्रेंड्स कंडीशन अप्लाय, सावधान इंडिया जैसे कई शो में काम किया. साल 2021 में सोनी सब टीवी पर ऑन एयर हुआ ‘तेरा यार हूं मैं’ नितिन का आखिरी सीरियल था. नितिन की को-स्टार विभूति ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ये दावा किया है कि नितिन ने आत्महत्या की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन के साथ फोटो शेयर करते हुए विभूति ने लिखा है कि आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं बहुत शॉक में हूं और मुझे बहुत दुख भी है, काश आपके पास इस मुश्किल समय का सामना करने की ताकत होती, काश आपकी बॉडी की तरह आप मेंटली स्ट्रांग होते.

View this post on Instagram

A post shared by Nitin Chauhaan (@nitinchauhaanofficial)

नितिन चौहान की आत्महत्या को लेकर उनके परिवार या पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल नितिन के माता-पिता मुंबई में हैं और वो अपने बेटे का पार्थिव शरीर मुंबई से अपने गांव अलीगढ़ लेकर जाएंगे.

nitin chauhaan 35 year old splitsvilla runner up crime patrol actor passed away mumbai

एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने किया याद

काफी समय से चल रहा था स्ट्रगल

भले ही नितिन के मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई हो, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से नितिन काम को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे. मेहनत करने के बावजूद जो उन्हें चाहिए था, वैसा काम उन्हें मिल नहीं पा रहा था. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग की वजह से मॉडलिंग असाइनमेंट भी मिलना बंद हो गया था. कई बार अपने दोस्तों के साथ की गई बातचीत में नितिन ने ये बताया भी था कि कई बार एक्टिंग असाइनमेंट के दौरान उनसे उनके फॉलोअर्स पूछे जाते हैं और कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें काम नहीं मिलता. इस बीच उन्होंने कुछ बिजनेस करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसमें भी उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.