बजट- 118 करोड़ और कमाई- 22 करोड़, अनिल कपूर के बेटे ने रणबीर की इस फ्लॉप फिल्म में किया था काम
Rahul Tiwari November 09, 2024 09:21 AM

अनिल कपूर पिछले 45 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने एक से बढ़कर कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकी तरह उनके बच्चों ने भी फिल्मों में अपना करियर बनाया है. उनकी बड़ी बेटी सोनम कपूर एक फेमस एक्ट्रेस हैं तो वहीं छोटी बेटी रिया फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं.

हर्षवर्धन ने साल 2016 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिर्जिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्टिंग डेब्यू करने से पहले भी वो बॉलीवुड का हिस्सा थे. उन्होंने बतौर असिस्टटेंट डायरेक्टर काम किया था. वो रणबीर कपूर की एक फिल्म में भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे. 9 नवंबर को हर्षवर्धन का 34वां बर्थडे है. इस मौके पर चलिए जानते हैं कि उन्होंने रणबीर की किस फिल्म में काम किया था और बॉक्स ऑफिस पर उस फिल्म का क्या हाल हुआ था.

रणबीर कपूर की इस फिल्म में किया था काम

रणबीर की वो फिल्म है साल 2015 में रिलीज हुई ‘बॉम्बे वेलवेट’, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. रणबीर के अपोजिट इस फिल्म में अनुष्का शर्मा थीं. हर्षवर्धन ने इसी फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. इस पिक्चर का जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला था और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 118 करोड रुपये था, लेकिन फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन नहीं कर पाई थी, इसलिए इंडिया में इसे डिजास्टर का टैग मिला था. फिल्म ने भारत में सिर्फ 22.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. ओवरसीज की कमाई को मिलाकर भी ये फिल्म अपना बजट नहीं वसूल पाई थी. ओवरसीज और घरेलू बॉक्स ऑफिस को मिलाकर फिल्म ने 43.13 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे.

बहरहाल, ‘मिर्जिया’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद हर्षवर्धन कपूर ने ‘थार’ नाम की फिल्म भी की है. इसके अलावा वो ‘रे’ और ‘एके vs एके’ जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं. उनके बारे में ऐसा बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने लॉस एंजेलिस से सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले राइटिंग में ट्रेनिंग भी ली थी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.