IND vs SA: आपस में भिड़ने वाले हैं हेनरिक क्लासेन और चक्रवर्ती
Krati Kashyap November 14, 2024 11:28 AM

India vs South Africa 3rd T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ देर रात चौकों-छक्कों के शोर ने फैंस की नीदें उड़ा दी रोमांचक मैच के बीच साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने डंके की चोट पर वरुण चक्रवर्ती से पुराना हिसाब बराबर किया उन्होंने उतरते ही छक्कों की ऐसी हैट्रिक लगाई कि सभी की आंखें फटी रह गईं

heinrich klaasen

दूसरे टी20 में चक्रवर्ती ने जाल में फंसाया

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का कमाल देखने को मिला था उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर विवश कर दिया भले ही टीम इण्डिया मुकाबले पर कब्जा नहीं कर पाई थी लेकिन चक्रवर्ती ने खूब वाहवाही बटोरी उन्होंने जिन पांच बल्लेबाजों विकेट झटका उसमें से एक नाम हेनरिक क्लासेन का भी था क्लासेन को महज 2 रन स्कोर पर चक्रवर्ती ने चलता किया

क्लासेन ने तीसरे मैच में लिया बदला 

चक्रवर्ती से दूसरे टी20 का हिसाब क्लासेन ने तीसरे मैच में बराबर किया वे भूखे शेर की तरह चक्रवर्ती पर टूट पड़े उन्होंने तीन गेंदो पर छक्कों की हैट्रिक लगा दी चौथी गेंद पर चक्रवर्ती ने फिर क्लासेन ने मात दी, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और सूर्या के हाथों से गेंद फिसल गई अगली ही गेंद पर क्लासेन ने चौका जमाया और अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर ओवर समाप्त किया चक्रवर्ती के ओवर में उन्होंने 23 रन ठोके

मैच में टीम इण्डिया का दबदबा

तीसरे टी20 में प्रारम्भ से ही हिंदुस्तान का दबदबा देखने को मिला टीम इण्डिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों ने बेबाक अंदाज में बैटिंग दिखाई तिलक वर्मा ने 56 गेंद में अंधाधुन्ध 107 रन ठोके वहीं, अभिषेक ने भी 200 के हड़ताल दर से बैटिंग करते हुए 50 रन की पारी खेली इन पारियों के दम पर टीम इण्डिया ने मेजबानों के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा जवाबी कार्यवाही में अफ्रीकी टीम की बैटिंग नाजुक नजर आई और हिंदुस्तान ने मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.