मोतीलाल ओसवाल ने M&M Stock पर दिया ₹3420 का दिया बड़ा टारगेट प्राइस; सालभर में शेयर दे चुका है 80% रिटर्न
et November 14, 2024 11:42 AM
नई दिल्ली: दलाल स्ट्रीट बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 77690 लेवल पर क्लोज हुआ है जबकि निफ्टी इंडेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 23559 के लेवल पर जाकर बंद हुआ है. M&M Share में गिरावटबुधवार की गिरावट भरे माहौल में ज्यादातर शेयर या तो सपाट प्रदर्शन किए हैं या फिर गिरावट के चपेट में आ गए हैं इसी क्रम में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का शेयर भी 3. 4 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 2798 रुपए लेवल पर बंद हुए हैं. 3420 रुपए मिला टारगेटबीते कल यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए है शेयर के टारगेट प्राइस को बदल दिया है जो अब 3420 रुपए हो गया है.ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024–27E में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का रेवेन्यू/Ebitda/प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 13%/16%/15.5% के CAGR से बढ़ सकता है. महिंद्रा महिंद्रा के शेयर में फाइनेंशियल ईयर 2024 में अर्निंग ग्रोथ और रिटर्न ओंन इक्विटी के मोर्चे पर 18 फ़ीसदी से आउट परफॉर्म किया है. फिलहाल 15% से 20% का EPS Growth और 18% ROE देने के लिए अपना महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपना कमिटमेंट जारी रखें हुए हैं फाइनेंशियल कंडीशनमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो सितंबर क्वार्टर में कंपनी ने टैक्स देने के बाद नेट प्रॉफिट के तौर पर 2894 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में ही कंसोलिडेटेड टोटल इनकम के तौर पर 38582 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है. 1 साल में 81% का मुनाफामहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 वर्ष में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 81 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है हालांकि बीते एक महीने में शेयर 10 फ़ीसदी से नीचे आ चुकी है महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 3222 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 1513 रुपए है. लार्ज कैप ऑटो कंपनीमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी एक लार्ज कैप ऑटो कंपनी है. जो प्रमुख तौर पर SUV सेगमेंट की चार पहिया वाहन का निर्माण करती है कंपनी सन 1945 से बाजार में मौजूद है कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 366592 करोड़ रुपए है. FII की बड़ी हिस्सेदारीमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की बड़ी हिस्सेदारी है जो कंपनी के करीब 41.18 फ़ीसदी पर अपनी पकड़ रखते हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक इस कंपनी में 26.91 फीसदी पर मलिकाना हक रखते हैं जबकि कंपनी के प्रमोटर्स मात्र 18.5 फ़ीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं(डिस्क्लेमर– ये ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.