भारतीय स्त्री हॉकी टीम की दो ओलंपियन खिलाड़ी इसी महीने विवाह के बंधन में बंधने जा रही है. गोहाना के गांव गामड़ी की ओलंपियन मोनिका मलिक 15 नवंबर को भारतीय हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप से विवाह करने जा रही हैं. आकाशदीप पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, जबकि मोनिका रेलवे में तैनात हैं. मोनिका ने बुधवार को जालंधर में आकाशदीप के साथ सगाई की. मोनिका का परिवार चंडीगढ़ में रहता है.
वहीं भारतीय स्त्री हाकी टीम की दूसरी खिलाड़ी नेहा गोयल करनाल के हाकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुनील कुमार के साथ 24 नवंबर को सोनीपत में विवाह करने जा रही हैं. नेहा गोयल रेलवे में हैं. दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं. नेहा गोयल टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा रही हैं. भारतीय हॉकी स्त्री टीम की खिलाड़ी मोनिका मलिक और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप 15 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधेंगे. बुधवार को पंजाब के जालंधर में दोनों की सगाई हुई. मोनिका मूलरूप से गोहाना के गांव गामड़ी की रहने वाली हैं. उनका बचपन गांव में ही बीता है और लंबे समय से परिवार चंडीगढ़ में रहता है. उसके पिता तकदीर चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं. उनके चाचा-ताऊ के परिवार गांव में ही रहते हैं. मोनिका भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. आकाशदीप पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी तैनात हैं.आकाशदीप भी ओलंपिक में जाने वाली हॉकी टीम का हिस्सा रहे थे.
ओलंपियन नेहा गोयल ने आर्थिक तंगी से जूझकर हाकी में अपना एक विशेष जगह बनाया है. नेहा की मां ने उसे हाकी खेलने के लिए प्रेरित किया. दूसरों के घरों में काम कर बेटी को हॉकी की स्टॉर खिलाड़ी बनाया. नेहा ने बेटे की तरह अपनी मां के सपनों को साकार किया. नेहा अब रेलवे में तैनात हैं. नेहा गोयल राजगीर में चल रही चैंपियंस ट्राफी में खेल रही हैं. प्रतियोगिता 20 नवंबर को खत्म होगी. नेहा गोयल 21 नवंबर को सोनीपत लौटेंगी.
भारतीय हाकी टीम की पूर्व कप्तान रहीं द्रोणाचार्य अवार्डी कोच प्रीतम सिवाच नेहा के लिए प्रारम्भ से ही मददगार बनकर उभरी. अब 24 नवंबर को सोनीपत में एल्डिको काउंटी सोसायटी, स्थित प्रीतम के घर पर नेहा की हल्दी की रस्म पूरी की जाएगी. प्रीतम ने कहा कि नेहा गोयल में खेल के प्रति इतनी ललक और जज्बा है कि विवाह से चार दिन पूर्व तक और चैंपियंस ट्राफी के मैच खेल रही है.