44 सेकेंड में 12 रॉकेट, भारत ने तैयार किया मौत बनकर बरसने वाला खतरनाक हथियार
एबीपी लाइव November 15, 2024 09:42 PM

Pinaka Missile System : भारत लगातार सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए नए-नए सैन्य हथियारों का विकास और उनका परीक्षण कर रहा है. भारत ने गुरुवार (14 नवंबर) को अपने एडवांस्ड गाइडेड वेपेन सिस्टक पिनाका का सफल परीक्षण किया. पिनाका मिसाइल सिस्टम 44 मिनट में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को पलभर में नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखता है.

रक्षा मंत्रालय ने इस पर क्या कहा?

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम के उड़ान परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह परीक्षण प्रोविजन स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) के सत्यापन परीक्षणों का हिस्सा था." मंत्रालय ने जानकारी देते बताया कि डीआरडीओ ने इस परीक्षण को विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंजों में तीन चरणों में पूर्ण किया है.

उन्होंने अपने बयाने में आगे कहा, “प्रत्येक प्रोडक्शन एजेंसी से 12 मिसाइलों को दो सेवा में तैनात पिनाका लॉन्चरों के जरिए परीक्षण किया गया है, जिन्हें लॉन्चर के प्रोडक्शन एजेंसियों की ओर से अपग्रेड किया गया था.”

'मेक इन इंडिया' के प्रयासों को मिल रही गति

पिनाका अपग्रेडेड मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण के साथ ही भारत की 'मेक इन इंडिया' के तहत रक्षा उपकरणों के निर्माण के प्रयासों को गति मिल रही है. वहीं, हाल ही में अब फ्रांस ने अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम को खरीदने में रुचि दिखा रहा है. यह सफलता न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वैश्विक रक्षा बाजार में भारत की स्थिति को भी सशक्त करती है.

आर्मेनिया और फ्रांस ने पिनाका में दिखाई रूचि

भारत के पिनाका मिसाइल सिस्टम को अमेरिका के HIMARS सिस्टम के बराबर माना जाता है. आर्मेनिया के पहले आर्डर के साथ पिनाका मिसाइल सिस्टम भारत का पहला प्रमुख रक्षा निर्यात बन चुका है. वहीं, अब फ्रांस ने अपनी आर्टिलरी डिविजन को और मजबूत करने के लिए इस एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम में रूचि दिखाई है. बता दें कि इस मिसाइल सिस्टम को लेकर भारत और फ्रांस की महत्वपूर्ण बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और अब फ्रांस ने अगले कुछ हफ्तों में पिनाका मिसाइल सिस्टम का परीक्षण करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंः  डीआरडीओ का एक और मारक अस्त्र, चैप रॉकेट तकनीक से दुश्मनों के रडार को देंगे चकमा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.