कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने न अमृता फडणवीस को बख्शा और न ही जय शाह को
Webdunia Hindi November 16, 2024 03:42 AM


Kanhaiya Kumar controversial remarks: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता (Amrita Fadnavis) पर विवादित टिप्पणी की साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jai Shah) पर भी जमकर निशाना साधा। दरअसल, कन्हैया कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। दूसरी ओर, डिप्टी सीएम फडणवीस ने भी उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया है।

कन्हैया ने वोट धर्मयुद्ध से वोट जिहाद का मुकाबला करने संबंधी देवेन्द्र फडणवीस की टिप्पणी पर बोलते हुए कहा कि अगर ये धर्मयुद्ध है और लोकतंत्र को बचाना हमारा धर्म है। संविधान और लोकतंत्र के चलते ही मैं आपके सामने खड़े होकर यहां भाषण दे रहा हूं। हमने आपका नमक खाया है। आपके टैक्स से ही मैंने पीएचडी की है। हमें सियासत का खेल समझ में आने लगा है। ALSO READ:

नेताओं से पूछिए सवाल : उन्होंने कहा कि यदि कोई नेता आपसे धर्म बचाने की बात करता है तो आप उनसे पूछिए कि एक्सक्यूजमी! सर आप धर्म बचाना चाहते हैं, क्या आपका बेटा-बेटी धर्म बचाने के लिए हमारे साथ चलेगा। धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और आपके बेटे-बेटी ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज में पढ़ेंगे। हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम के लिए रील बनाएंगी? ALSO READ:

जय शाह पर निशाना साधा : कन्हैया कुमार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जय बीसीसीआई में बैठकर आईपीएल के लिए टीम बना रहे हैं और हमसे कहा जा रहा है कि ड्रीम इलेवन पर टीम बनाइए। खुद क्रिकेटर बना रहे हैं और हमें जुआरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं को भड़काकर हमारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और हमसे हमारा अधिकार और हक छीना जा रहा है। ALSO READ:

क्या कहा देवेन्द्र फडणवीस ने : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी की आलोचना की गई है, उनके बारे में अपमानजक बातें लिखी गई हैं, ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए। ट्रोलर्स को भी शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी को लेकर मीम्स बनाए गए, उन्हें ट्रोल किया गया। अगर आप लड़ना चाहते हैं, तो सामने आकर लड़िए, आखिर आप कौनसा युद्ध लड़ रहे हैं।

Edited by: Vrijendra Singh Jhala


© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.