बिहार में शराबबंदी, यूपी का शराबी भैंसा हैरान, 2 करोड़ का ये भैंसा इतनी बोतल बियर पी जाता है रोज
Webdunia Hindi November 16, 2024 03:42 AM


file photo
आदमी तो आदमी अब भैंसे भी शराब की लत में डूबे हुए हैं। यूपी का एक ऐसा ही मामला है जहां एक शराबी भैंसा इसलिए परेशान है क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और उसे पीने के लिए नहीं मिल रहा है।

दरअसल, वैशाली जिले में सोनपुर मेले का आयोजन हो रहा है। यहां लोग अपने तरह-तरह के उम्दा जानवर लेकर पहुंचे। ऐसे ही एक भैंसा यूपी के वाराणसी से सोनपुर मेले में पहुंचा है। यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है। इस भैंसा से गर्भधारण की हुई भैंसे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं। लेकिन इस भैंसें का एक अजीबोगरीब शौक है। यह प्रतिदिन 10 से 12 बोतल बियर पीता है, बिहार में शराबबंदी के कारण अब भैंसें को भी परेशानी हो रही है उसे बीयर पीने को नहीं मिल रही है, जिसके कारण भैंसा सुस्त रहने लगा है।

बिहार की शराबबंदी का असर : सोनपुर मेले में यूपी के वाराणसी से एक दो करोड़ की कीमत का भैंसा सोनपुर मेले में आया है। इस भैंसे को खास निमंत्रण भेजकर बिहार बुलाया गया है। लेकिन अब भैंसा और इसके मालिक रामजतन यादव दोनों परेशान हैं। बता दें कि बिहार में शराबबंदी है, और क्योंकि यह भैंसा गटागट बियर की दर्जनों बोतलें खाली करता है, भैंसे के मालिक का कहना है कि इससे उसके चेहरे पर चमक आती है और भैंसा दिन भर बढ़िया एकदम एक्टिव रहता है।

करोड़ों है भैंसे की कीमत : बता दें कि वाराणसी से आए इस भैंसे की कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। भैंसे के मालिक रामजतन यादव ने बताया कि इस भैंसे से गर्भधारण की हुई भैंस के बच्चे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं। यह भैंसा बियर पीने के साथ-साथ काजू बाजाम भी खाता है। भैंसे को प्रतिदिन दूध भी पिलाया जाता है। दूर-दूर से लोग अपनी भैंस को लेकर इस भैंसे के पास पहुंचते हैं और गर्भधारण करवाते हैं।

किस नस्ल का है भैंसा : लोग दूर-दूर से इसको देखने पहुंच रहे हैं। मुर्रा नस्ल का यह भैंसा देखने में भी काफी खूबसूरत है। लेकिन जब लोगों को इसके बियर पीने की बात पता चलती है तो वह भौचक्के रह जाते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.