धोनी, रोहित और कोहली ने मेरे बेटे का करियर बर्बाद, संजू सैमसन के पापा ने दिग्गजों पर निकाली भड़ास
नीरज शर्मा November 16, 2024 03:12 PM

Sanju Samson Father Statement on MS Dhoni Virat Kohli: संजू सैमसन अपने करियर में टीम इंडिया से बाहर-भीतर होते रहे हैं. अब गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उन्हें निरंतर मौके मिल रहे हैं और इन्हीं मौकों को भुनाते हुए उन्होंने महज 5 टी20 पारियों में तीन शतक लगा दिए हैं. इसी बीच संजू सैमसन के पिता, विश्वनाथ सैमसन एक बयान जारी करते हैं कि चार भारतीय क्रिकेटरों ने उनके बेटे का क्रिकेट करियर बर्बाद कर दिया है. इन चार क्रिकेटरों में एमएस धोनी और विराट कोहली का भी नाम है.

संजू सैमसन के पिता ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, "ऐसे 3-4 लोग हैं जिनके कारण मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद हो गए. धोनी जी, विराट जी, रोहित जी और राहुल द्रविड़ जी ने मेरे बेटे के 10 साल खराब किए हैं. ये सभी लोग जितना संजू को परेशान करते गए, वो उतना ही मजबूती से उभरता रहा." संजू सैमसन केरल से आते हैं और वहां के लोकल मीडिया में ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि सैमसन इस बात को लेकर परेशान थे कहीं उनके पिता का बयान अधिक तूल ना पकड़ ले.

बेटे के लिए छोड़ी थी नौकरी

संजू सैमसन वैसे तो केरल से आते हैं, लेकिन उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से हुई थी. अपने युवा दिनों में ही संजू ने प्रतिभा से सबको प्रभावित करना शुरू कर दिया था. दिल्ली क्रिकेट के अंदर पहले भी भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती रही हैं, ऐसे में युवाओं के लिए उच्चतम स्तर पर पहुंच पाना और भी मुश्किल हो गया था. संजू सैमसन के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए विश्वनाथ ने दिल्ली पुलिस में अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.

राहुल द्रविड़ ने बढ़ाया था प्रोत्साहन

संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उन दिनों राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हुआ करते थे. सैमसन ने IPL 2013 में 11 मैच खेलकर 206 रन बनाए थे. उन्होंने उसी साल राजस्थान के लिए चैंपियंस लीग में 6 मैच खेलकर 192 रन बनाए थे. सैमसन खुद बता चुके हैं कि वो राहुल द्रविड़ ही थे, जिन्होंने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की थी. दूसरी ओर विश्वनाथ सैमसन ने राहुल द्रविड़ पर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है.

क्यों IPL से बैन हैं पाकिस्तानी प्लेयर्स? आखिरी बार शोएब अख्तर-शाहिद अफरीदी कब खेले थे

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.