चुनाव आयोग ने क्यों की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग? संजय राउत ने कर दिया ये बड़ा दावा
नम्रता अरविंद दुबे November 16, 2024 04:12 PM

Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी क्रम में  शिवसेना यूबीटी ग्रुप के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह पर बड़ा हमला किया है.

उन्होंने बैग चेकिंग वाले मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे जी के आवाज उठाने के बाद उनके बैग और हेलीकॉप्टर चेक होने लगे हैं. वह तो उद्धव जी ने जब आवाज उठाया तब चुनाव आयोग को यह सब नौटंकी करनी पड़ रही है, लेकिन पैसे का लेनदेन जोर से चल रहा है. यह सब खेल पुलिस की चौकीदारी में हो रहा है. यही तो बात है.”

टाटा एयर बस के प्रोजेक्ट को लेकर पूछा सवाल

संजय राउत ने आगे कहा, "चुनाव में सब मुद्दे खत्म हो गए हैं. विकास पर बात करिए... टाटा एयर बस का जो प्रोजेक्ट है, वो महाराष्ट्र से वह गुजरात में कैसे चला गया उस बारे में बात करिए. अमित शाह जी 10000 लोगों को जहां रोजगार मिलने वाला था और 30000 करोड़ का निवेश होने वाला था, अब उसके बारे में महाराष्ट्र को बताइए. यह सब सेंट्रल का विषय है यह राज्य का विषय नहीं है."

वोट जिहाद पर भी खुलकर की बात

संजय राउत ने महायुति गठबंधन और बीजेपी नेताओं की ओर से एमवीए पर वोट जिहाद को लेकर दिए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "देखिए यह सब बीजेपी के लोग हैं... यह काम उन्हीं पर छोड़ दीजिए. अगर वोट जिहाद, लव जिहाद जैसी बात सामने आ रही है तो इसका मतलब है कि बीजेपी हार रही है. चुनाव आते ही इन सब बातों का याद आना यह स्पष्ट करता है कि भारतीय जनता पार्टी अब यह चुनाव हार रही है."

उद्धव ठाकरे ने बैग चेक करने का बनाया था मुद्दा

बता दें कि 11 और 12 नवंबर को चुनाव प्रचार के दौरान हैलिपेड पर 2 बार उद्धव ठाकरे के भी सामान की जांच हुई थी. तब उद्धव ठाकरे ने इसका वीडियो शेयर किया था. इसमें वह अधिकारियों से यह कहते नजर आ रहे थे, मेरा बैग चेक कर लीजिए. चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए. वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना.

पन्नू मर्डर की साजिश के आरोप तय करने वाले अटॉर्नी को ट्रंप ने हटाया, अब ये अधिकारी लेगा जगह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.