आयुष्मान भारत योजना में क्या कैंसर जैसी बीमारी भी होती है कवर? जान लीजिए जवाब
एबीपी लाइव November 16, 2024 05:42 PM

Ayushman Bharat Yojana Diseases Covered: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. जिंदगी में आने वाली अनचाही बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे खर्च हो जाते हैं. इसीलिए बहुत से लोग इन अनचाहे खर्चों से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. भारत में बहुत सी कंपनियां मेडिकल इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाती हैं. लेकिन सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें.

इस तरह के लोगों को मदद करती है सरकार. इसके लिए साल 2018 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार गरीबों जरूरतमंदों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा देती है. इस दौरान कई लोगों के मन में है सवाल भी आता है. क्या आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज होता है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब. 

योजना में होता है कैंसर का इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत के गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. योजना में 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है. इसमें बहुत ही गंभीर बीमारियों का भी इलाज होता है. जिसमें कैंसर जैसी घातक बीमारी भी शामिल है. योजना में कैंसर के रोगियों को भी लाभान्वित किया जाता है.

ट्रेन में आपको कौन सी सीट मिलेगी, ये कैसे होता है तय- जान लीजिए जवाब

योजना में कैंसर हटाने के लिए की जाने वाली सर्जिकल प्रक्रिया शामिल है. कीमोथेरेपी शामिल है, रेडियोथैरेपी शामिल है. तो इसके साथ ही और प्रक्रियाएं भी कवर होती हैं. बता दें योजना में शुरुआती स्टेज और मिडिल स्टेज के कैंसर को कर किया जाता है. वहीं अगर कैंसर आगे स्टेज की ओर बढ़ रहा है तो फिर उसका इलाज नहीं होता.  

ट्रेन में 15 रुपये की जगह 20 रुपये में मिले पानी की बोतल तो तुरंत यहां करें शिकायत, ऐसे मिलेगी मदद

यह बीमारियां हैं कवर में शामिल 

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को कई बीमारियों का इलाज मिलता हैं. इनमें कैंसर के अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़े रोग, डेंगू, मलेरिया डायलिसिस, चिकुनगुनिया, मोतियाबिंद , घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता और कई गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है. इनक फ्री लाज किया जाता है. तो वहीं बीमारियों के इलाज के अलावा बहुत से मेडिकल टेस्ट योजना के तहत फ्री किये जाते हैं. इनमें ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जैसे जरूरी टेस्ट शामिल हैं. 

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कमाई के लिए लोगों की बुकिंग कैंसिल कर रहे होटल, ऐसा होने पर कहां करें शिकायत?

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.