Pakistani Fan Reaction on India not visiting Pakistan: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जो शुरू होने से पहले ही विवाद में घिर गई है. विवाद इस बात को लेकर है कि जहां सभी 6 टीमें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं, वहीं भारत इस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहता है. भारत चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मोड की तर्ज पर किया जाए.
कुछ पाकिस्तानी टीम इंडिया को मनाने में जुटे हैं तो कुछ हो रहे हैं गुस्सा
जहां कई पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेट दिग्गज टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने पर भारत को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कई पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस टीम इंडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. पहले जावेद मियांदाद का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था. अब एक पाकिस्तानी फैन का टीम इंडिया के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है.
पाकिस्तानी फैन ने दिखाया गुस्सा
एक यूट्यूब शॉर्ट्स में फैंस रिपोर्ट से बात करते हुए कहता है- "इंडिया आता है तो आए, नहीं तो ऑप्शन दी थी आईसीसी ने कि अगर इंडिया नहीं आएगा तो जो नाइंथ नंबर पे रैंकिंग पर टीम होगी जो कि अभी श्रीलंका है. श्रीलंका आएगी आके खेल लेगी. इंडिया आती है तो आए नहीं तो भाड़ में जाए ना खेले. हमें नहीं है हमने चैंपियंस ट्रॉफी जो है वो पाकिस्तान में खेलनी है. पाकिस्तान ने अभी करोड़ों अरबों रुपया लगा के स्टेडियम की रिनोवेशन करवाई है. कजाफी स्टेडियम पे भी इतना पैसा लग रहा है किसलिए?"
इस पर रिपोर्ट कहती है- "750 करोड़ लगा है काफी स्टेडियम पे और 1280 करोड़ पंजाब पाकिस्तान के चार स्टेडियम पे लगा है."
इसके बाद पाकिस्तानी फैन कहता है- "किस लिए लगा है, हाइब्रिड मोड करवाने के लिए लगा था. इसलिए था ना कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जो है वो अपने होस्ट करेगा. तो ये पाकिस्तान ही होस्ट करेगा. इंडिया आता है तो आए नहीं आता है तो ना आए. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही होनी चाहिए."