सिंध विधायक सैयद एजाज उल हकImage Credit source: X/@pakistan_untold
भारत के बिहार राज्य के कई मुसलमान 1947 में बंटवारे के वक्त ही पाकिस्तान चले गए थे. वे यहां ‘बिहारी’ नाम से पहचाने जाते हैं. लेकिन अब इस शब्द को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच गया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की असेंबली में विधायक सैयद एजाज उल हक उस वक्त गरज पड़े, जब ‘बिहारी’ शब्द को अपमानजनक तरीके से बोला गया और उसका मजाक उड़ाया गया. इसके बाद उन्होंने सिंध के विधायकों को ऐसा जोरदार तर्क दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई. यूं कहें कि ये एक ‘बिहारी’ पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. विधायक ने यह बयान तीन महीने पहले दिया था, लेकिन वीडियो दोबारा वायरल होने पर एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
पाकिस्तानी नेताओं ने विधायक सैयद के बिहारी मूल को लेकर सिंध की असेंबली में उनका मजाक उड़ाया था. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सैयद एजाज उल हक ने ‘बिहारी’ शब्द पर ऐसा धारदार भाषण दिया कि पूरा सदन हिल गया.
‘बिहारियों की वजह से पाकिस्तान का वजूद’अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा, ‘बिहारी कोई गाली नहीं है. बिहारी वो हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान वजूद में आया.’ उन्होंने सदन में गरजते हुए कहा, ‘जितना तुम्हारे पास है ना, उतना तो हम छोड़कर आए थे.’
विधायक सैयद ने आगे कहा, ‘जिस बिहारी लब्ज को आप गाली बता रहे हैं, गैर कानूनी तारीक-ए-वतन कह रहे हैं. ये मत भूलें कि बिहारियों ने ही नारा लगाया था बंट कर रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान.’
सैयद एजाज 2024 से सिंध असेंबली के सदस्य हैं. सिंध प्रांत की राजधानी कराची है, जहां सबसे अधिक बिहारी मुसलमान रहते हैं. लेकिन जब असेंबली में ‘बिहारी’ कहकर विधायक सैयद का माखौल उड़ाया गया, तो वह बिफर पड़े.
यहां देखें पूरा वीडियो