Q3 नतीजों बाद TCS के शेयरों का 6% बढ़ा भाव; इन्वेस्टर्स को मिला डिविडेंड का तोहफा, शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
et January 10, 2025 07:42 PM
नई दिल्ली: शुक्रवार का आखिरी कारोबारी दिन टीसीएस कंपनी के शेयरों के लिए शानदार रहा है. एनएसई इंडेक्स पर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज अर्थात टीसीएस के शेयर ने 5.97 फ़ीसदी की जोरदार छलांग करके 4282 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है. बीते गुरुवार को टीसीएस का शेयर 4038 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था. टीसीएस शेयर में तेजीआईटी शेयर टीसीएस की इस शानदार उड़ान की वजह है कंपनी की दिसंबर तिमाही के अच्छे प्रदर्शन, कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2025 के तीसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 10 रुपए प्रति शेयर और 66 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने के एलान को भी का माना जा रहा है जिसने आज इन्वेस्टर्स के भरोसे को बढ़ा दिया है. टीसीएस वित्त वर्ष 2025 दिसंबर तिमाही रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिटटीसीएस कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 12 फीसदी से बढ़कर के 12380 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हुआ है. जो बाजार के लगाए गए अनुमान 12490 करोड़ रुपए के आसपास है. रेवेन्यू में भी बढ़तदिसंबर तिमाही में टीसीएस कंपनी ने टीसीवी परफॉर्मेंस, स्ट्रांग एग्जीक्यूशन, कॉस्ट मैनेजमेंट के बदौलत रेवेन्यू में सालाना आधार पर 5.6 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 63973 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है हालांकि अनुमान लगाया गया था कि इस बार का रेवेन्यू 64750 करोड़ रुपए हो सकता है.टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में तेजीदिसंबर तिमाही के दौरान टीसीएस कंपनी का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू अर्थात टीसीवी भी मजबूत ग्रोथ दर्ज किया है. आंकड़ों में बात करें तो दिसंबर तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 10.2 बिलियन डॉलर रुपए पर रिपोर्ट हुई है. कंपनी का बुक टू बिल रेशों 1.4 के लेवल पर मौजूद था.दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद टीसीएस शेयर पर ब्रोकरेज की रेटिंग. मॉर्गन स्टेनलीवैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टीसीएस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस में किसी भी प्रकार का बदलाव न करते हुए 4660 रुपए ही रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का टॉप लाइन बाजार के लगाएगा अनुमान से पीछे रह गया है. कंपनी के मैनेजमेंट डिस्क्रिशनरी स्पेंड के रिवाइवल होने के शुरुआती संकेत दिए हैं. नोमूरा ने घटाया टारगेटनोमुरा ब्रोकरेज टीसीएस के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है हालांकि उन्होंने दूसरी तरफ शेयर के टारगेट प्राइस को 4050 रुपए से घटा करके 4020 रुपए कर दिया है. कंपनी ने मॉडेस्ट रेवेन्यू रिपोर्ट किया है और दूसरी तरफ अनुमान से पीछे भी रह गया है कंपनी के लिए दिसंबर तिमाही में डिसीजन मेकिंग साइकल में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं. वहीं कैलेंडर ईयर 2025 में डिस्क्रिशनरी डिमांड में भी रिकवरी के संकेत मिले हैं. नुवामा ने बढ़ाया टारगेटनुवामा ब्रोकरेज ने टीसीएस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है ब्रोकरेज ने टीसीएस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है जो पहले 5100 हुआ करता था उसे अब 5200 रुपए कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में सामान्य रेवेन्यू रिपोर्ट हुई है. कंपनी का मार्जिन एक्सपेंशन भी डिसेंट था. कंपनी की मैनेजमेंट बीएफएसआई और रिटेल सेक्टर को लेकर के आशावादी है. टीसीएस मीडियम टर्म मार्जिन टारगेट 26–28 फ़ीसदी तक का उद्देश्य रख रही है वित्त वर्ष 2025 के चौथे क्वार्टर में यह 26% तक पहुंचाने का उद्देश्य है. ब्रोकरेज आगे कहता है कि पिछले 2 साल में यह टीसीएस पर सबसे पॉजिटिव टिप्पणी है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट और ब्रोकरेज के निजी सुझाव और विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड और शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)