2 News : 'पाताल लोक' फेम जयदीप पर टूटा दुखों का पहाड़, गुरुचरण को लेकर जेनिफर ने TMKOC मेकर्स पर साधा निशाना
Lifeberrys Hindi January 15, 2025 04:42 PM

‘पाताल लोक’ वेब सीरीज में ‘इंस्पेक्टर हाथीराम’ के रोल से मशहूर हुए एक्टर जयदीप अहलावत (44) अब ‘पाताल लोक 2’ में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसकी रिलीज से पहले जयदीप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जयदीप के पिता दयानंद अहलावत का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार (14 जनवरी) को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी। निधन की सूचना मिलते ही जयदीप हरियाणा पहुंच गए।

वे दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी दुखी नजर आए। जयदीप की टीम ने स्टेटमेंट शेयर कर लिखा, “हमें जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। वे अपने परिवार और प्यार से घिरे हुए थे और अब स्वर्ग सिधार गए। जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध करता है क्योंकि वे अपने गहरे नुकसान से उबर रहे हैं। हम आपकी समझदारी और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।” जयदीप के पिता स्कूल शिक्षक थे, जो रिटायर हो चुके थे।

जयदीप की मां भी स्कूल टीचर हैं। जयदीप ने पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे एक्टिंग के सफर में पिता ने साथ दिया था। वैसे मुझे अपने पिता से बहुत डर लगता था। मुझे उनकी कार या कोई सामान चाहिए होता था तो मैं अपनी बहन का सहारा लेता था। मेरे पिता मेरी काफी फिक्र करते थे। बता दें कि ‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी किया गया था जो फैंस को बेहद पसंद आया। सीरीज का पहला पार्ट पांच साल पहले यानी साल 2020 में आया था।

जेनिफर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई सालों तक निभाया था गुरुचरण की पत्नी का रोल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई सालों तक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही गुरुचरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें गुरुचरण ने बताया था कि उन्होंने 20 दिनों से खाना-पीना सब छोड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी भी की थी। अब TMKOC में ‘सोढ़ी’ की पत्नी की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर निशाना साधा है।

जेनिफर ने कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स किसी के साथ नहीं हैं। उन्होंने मेरे मामले में भी मदद नहीं की थी और कोई स्टैंड नहीं लिया था तो गुरुचरण के लिए क्या लेंगे। जब मेरी बहन की मौत हुई थी तब किसी ने मेरे पास कॉल भी नहीं किया था। मेकर्स कभी गुरुचरण की मदद नहीं करेंगे।

मैंने गुरुचरण को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर नहीं लग रहा है। नंबर सेवा से बाहर बताया जा रहा है। मैं अपने दोस्त के ठीक होने की दुआ मांगती हूं। जल्द से जल्द मेरा दोस्त गुरुचरण ठीक हो जाए। गुरुचरण ने मुझसे एक लाख रुपए उधार मांगे थे लेकिन मैं किसी वजह से पैसे नहीं दे पाई थी और मैंने मना कर दिया था। वहीं कुछ समय बाद एक बार फिर गुरुचरण ने मुझसे 17 लाख रुपए उधार मांगे लेकिन मैं देने में असमर्थ रहीं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.