BB 18 : घर से बाहर आने के बाद शिल्पा ने इन्हें बताया विजेता, टॉप-6 के सपोर्ट में सवालों का जवाब देंगे ये सेलेब्स
Lifeberrys Hindi January 16, 2025 07:42 PM

हाल ही एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की ‘बिग बॉस 18’ के घर से विदाई हो गई। ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 5 दिन पहले शिल्पा का एविक्शन हो गया। शिल्पा ने घर से बाहर आते ही कंटेस्टेंट्स के बारे में अपने विचार शेयर किए। शिल्पा ने इंटरव्यू में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के जैसे दिग्गज और लोकप्रिय चेहरों के बजाय चुम दरांग को विजेता बताया है। शिल्पा ने कहा कि चुम की पहले दिन से लेकर अब तक की जर्नी में काफी ग्रोथ हुई है। चुम दिल की बहुत साफ है, वो कुछ भी अपने मन के अंदर नहीं रखतीं। इसलिए मैं चाहती हूं कि ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी एक महिला को ही मिले।

बता दें चुम की शिल्पा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। शिल्पा ने कहा कि ईशा सिंह टॉप 6 के योग्य नहीं थीं। ईशा के गेम में मुझे कुछ खास नहीं लगा। मेरी जगह पर ईशा को ही एविक्ट होना चाहिए था। वैसे मुझे लगा था कि ईशा, रजत दलाल और मुझमें से ही कोई एक कंटेस्टेंट बाहर होगा। रजत खुद को बहुत सीधा और क्यूट दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो अंदर से काफी मीन इंसान हैं।

उनके दिमाग में हर समय समीकरण और गणित ही चलता रहता है इसलिए मैं कभी भी दोबारा उनसे मुलाकात नहीं करना चाहूंगी। मैं रजत को समझ नहीं पाई हूं, तो मुझे लगता है कि जिस इंसान को मैं नहीं समझ पाई हूं, वो जनता कैसे समझ पाई होगी, सिर्फ डेढ़ घंटे के एपिसोड देखकर। इसलिए ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी किसी ऐसे को मिलनी चाहिए जिसे जनता सच में समझ पाई हो।

‘बिग बॉस 18’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखेंगे शालीन भनोट सहित ये सितारे

‘बिग बॉस 18’ समापन की ओर है। इसका ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी रविवार को होगा। इससे पहले इसमें एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस बार मीडिया टॉप-6 कंटेस्टेंट्स से नहीं, बल्कि इन्हें सपोर्ट करने वाले सेलेब्स से सवाल करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के लिए वोट अपील करने वाले सेलेब्स की एंट्री होगी। ये सेलेब्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जगह मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।

सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक ‘BB 18’ फाइनलिस्ट के सेलिब्रिटी सपोर्टर मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। रजत के लिए एल्विश यादव, विवियन के लिए रुबीना दिलैक, करण के लिए काम्या पंजाबी और ईशा के लिए शालीन भनोट घर के अंदर आएंगे। अभी तक चुम और अविनाश के सेलिब्रिटी सपोर्टर का नाम सामने नहीं आया है। एक बार ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने ईशा के सामने ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनोट का नाम लिया था। तब से माना जा रहा है कि ईशा, शालीन की गर्लफ्रेंड है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.