Budget 2025: इस बजट में सरकारी कर सकती है किसानों को खुश, किसानों को लेकर बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
et January 17, 2025 10:42 PM
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आने वाली 1 फरवरी को बजट 2025 पेश करने वाली हैं. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होने वाला है, जिसे हर बार की तरह इस बार भी भारत की वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाएगा. इस बजट में सरकार बच्चों और महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. वहीं बड़े कारोबारियों से लेकर आम लोगों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. अब देखना यह है कि इस बजट में सरकार क्या कुछ खास पेश करने वाली है. बात करें देश के किसानों की तो सरकार पिछले कई सालों से देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बजट में भी सरकार किसानों के लिए बहुत खास पेश करने वाली है, जिससे किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. आइए जानते हैं इस बजट में सरकार किसानों के लिए कौन से बड़े ऐलान कर सकती है. किसान क्रेडिट कार्डइस बजट में सरकारी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकती है. अभी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये हैं. इस बजट में सरकार इस बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है. आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है. GST पर किसानों को राहतइस बजट में सरकार खेती में इस्तेमाल होने वाले बीज और कीटनाशक पर GST से राहत दे सकती है. अलग अलग बीजों पर सरकार अलग अलग GST लगाती है. उम्मीद है कि इस बजट में सरकार किसानों को राहत देने के लिए GST में कटौती कर सकती है. कृषि योजनाओं के लिए आवंटनबजट 2025 में सरकार कृषि योजनाओं के लिए अपना आवंटन बढ़ा सकती है. पिछले बजट में सरकार ने कृषि योजनाओं के लिए 65,529 करोड़ रुपये का आवंटन किया था.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.