ओहायो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं विवेक रामास्वामी
Webdunia Hindi January 18, 2025 03:42 PM

Vivek Ramaswami News: भारतीय-अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswami) ओहायो के गवर्नर (Governor) पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। मीडिया में आई अनेक खबरों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। रामास्वामी ने इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पेश की थी लेकिन बाद में वे इस दौड़ से हट गए थे। ALSO READ:

ट्रंप और वेंस के करीबी हैं रामास्वामी : रामास्वामी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का करीबी माना जाता है। ट्रंप ने उन्हें टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर शासन में सुधार की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है।ALSO READ:

ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे : 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रामास्वामी, ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं जिसकी घोषणा भी वे जल्द कर सकते हैं।ALSO READ:

रामास्वामी की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले उनके एक करीबी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर 'वॉशिंगटन पोस्ट' को बताया कि वे (रामास्वामी) जल्द ही गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि घोषणा का मसौदा तैयार है। अगर वे चुने जाते हैं तो वे ओहायो के गवर्नर माइक डेविन की जगह लेंगे। ओहायो में चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.