Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला अब भी गिरफ्त से बाहर, मुंबई पुलिस के मुताबिक बदल रहा हुलिया
Newsroompost-Hindi January 18, 2025 04:42 PM

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में अब तक आरोपी मुंबई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2.30 बजे के करीब चाकू से हमला हुआ था। सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने उनकी पत्नी और एक्टर करीना कपूर खान से पूछताछ की है। सैफ अली खान के घर काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी 1 करोड़ रुपए मांग रहा था। सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने 35 टीम बनाई हैं। वहीं, सैफ अली खान अभी लीलावती अस्पताल में हैं और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का वीडियो सामने आया था। जिसमें वो सीढ़ियों से उतरता दिखा था। एक अन्य वीडियो में सैफ का हमलावर मुंह ढंककर सीढ़ियों से ही चढ़ता नजर आया था। मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला लगातार हुलिया बदल रहा है। खबर ये भी है कि सैफ पर हमले से पहले एक्टर शाहरुख खान के बंगले मन्नत की भी रेकी की गई। सैफ अली खान जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसके गार्ड ने पहले ही पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने किसी बाहरी व्यक्ति को घुसते या बाहर निकलते नहीं देखा। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सैफ पर हमला करने वाला किस रास्ते आया और किस रास्ते फरार हुआ।

सैफ अली खान पर चाकू से 6-7 बार वार किया गया था। सैफ की महिला कर्मचारी के मुताबिक हमलावर उनसे बहस कर रहा था और आवाज सुनकर सैफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घुसपैठ करने वाले को पकड़ने की कोशिश की और उसी दौरान सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। चाकू का टुकड़ा सैफ की रीढ़ के पास टूटकर रह गया था। सैफ अली खान की गर्दन पर भी गहरा घाव हुआ था। जिसे ऑटो से सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल लाया गया, उसके चालक के मुताबिक एक्टर खून से तर-बतर थे। सैफ के परिवार ने पुलिस को बताया है कि ड्राइवर मौजूद नहीं था और इसी वजह से घायल एक्टर को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया।

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.