आगरमालवा : नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण बस पलटी, 17 यात्री घायल
Udaipur Kiran Hindi January 19, 2025 10:42 PM

आगरमालवा, 19 जनवरी . जिले के नेशनल हाईवे पर गणेशपुरा जोड़ के पास रविवार सुबह घने कोहरे में एक अज्ञात वाहन से टकराकर निजी स्लीपर कोच बस पलट गई. हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को सुसनेर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. दाे गंभीर रूप से घायल यात्रियाें काे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बस जयपुर खाटू श्याम से इंदौर जा रही थी. हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे. इस दाैरान रविवार अलसुबह गणेशपुरा जोड़ के पासबस किसी अज्ञात वाहन ओ टक्कर के बाद पलट गई. हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. हादसे में एक ढाई साल का बच्चा और उसका पिता बस के नीचे फंस गए. बचाव दल ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सभी घायलों को सुसनेर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया. एसडीएम और तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सुबह का घना कोहरा और खराब विजिबिलिटी बताई जा रही है.

सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में 30 यात्री जिसमें बस का स्टाफ भी शामिल है सवार थे. इनमें से 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है.

हादसे में घायलाें के नाम

1. पिंकेश (38) पुत्र दत्तात्रेय निवासी इंदौर

2. सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र नाथु सिंह निवासी मक्सी

3. रचना (27) पुत्री विजय सिंह हाटपिपल्या

4. तंजिला (25) पुत्री इस्लाम कोटा

5. सिमी (23) पुत्री दयानंद झारखंड

6. नेहा (27) पुत्री विवेक प्रकाश वेस्ट बंगाल7. सुरेश (30) पुत्र देवकरण मेवाड़ा निवासी इंदौर

8. अंकिता (25) पत्नी सुरेश मेवाड़ा निवासी इंदौर

9. सुमित (29) पुत्र दिनेश कांबले निवासी इंदौर

10. शिवाजी (23)पुत्र हरिप्रताप इंदौर

11. मयंक (37) पुत्र मोहनलाल भूतड़ा इंदौर

12. निमिता (34) पत्नी मयंक भूतड़ा इंदौर

13. कथन (25) पुत्र मयंक भूतड़ा इंदौर

14. पवन (35) पुत्र प्रहलाद जयपुर

15. पीयूष (29) पुत्र प्रेमचंद गर्ग जयपुर

16. राजेश (40) कुमार पुत्र बालूराम जयपुर17. मनु (32) पुत्र हेमंत कुमार सारस्वत जयपुर

—————

/ नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.