राजगढ़, 19 जनवरी . भोजपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर ढ़ाबा के सामने से घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 60 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कीमत छह लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की.
थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात मानसिंह के ढ़ाबा के समीप से घेराबंदी कर बाइक सवार पप्पू (34)पुत्र बापूलाल मीना निवासी कचनारिया थाना इकलेरा राजस्थान, हेमराज(28)पुत्र रमेशचंद मीना निवासी देवलीकला घाटोली राजस्थान और रामप्रसाद(36)पुत्र रामनारायण मीना मिसरोली थाना इकलेरा राजस्थान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमती बाइक व छह लाख रुपए कीमती 60 ग्राम स्मैक जब्त की. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक