हिसार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप केवल एक साजिश : अरूण दत्त
Udaipur Kiran Hindi January 19, 2025 11:42 PM

बड़ोली की लोकप्रियता से घबराकर कुछ लोग लगा रहे झूठे व बेबुनियाद आरोप

झूठा आरोप लगाकर रचा जा रहा बड़ोली की छवि को धूमिल करने का षडय़ंत्र

हिसार, 19 जनवरी . वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अरूण दत्त

शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर लगाए जा रहे आरोपों को साजिश करार

दिया है. उन्होेंने कहा कि मोहनलाल बड़ोली की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी लोग ऐसा

कर रहे हैं और सरकार को जांच करवाकर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

अरूणदत्त शर्मा ने रविवार को कहा कि मोहनलाल बड़ोली न केवल भाजपा बल्कि ब्राह्मण

समाज के भी बड़े नेता है और उनका अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुछ

लोग उनकी लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास करते हुए ऐसे षड़यंत्र

रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोहनलाल बडोली की अध्यक्षता में तीसरी बार

भाजपा की सरकार भारी बहुमत से आई है व इसमें बडोली के कुशल नेतृत्व का पूरे हरियाणा

में गुणगान किया जा रहा है.

कुछ साजिशकर्ताओं को यह हजम नहीं हो पा रहा है. इसलिए उन

पर झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहाा

कि मोहन लाल बडोली चरित्रवान, निडर, समाजसेवी, संघर्षशील नेता के रूप में कार्य कर

रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीसरी बार सरकार बनने के बाद पूरे हरियाणा में उनके

कुशल नेतृत्व का गुणगान किया है व जगह-जगह उन्हें सम्मानित किया जा रहा है, जिसे कुछ

लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने सरकार से

मांग की कि ऐसे झूठे आरोप लगाकर प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने

वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.