मध्यप्रदेश में DSP स्तर के 38 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां भेजा
Webdunia Hindi January 22, 2025 07:42 AM


Transfer of 38 DSP level officers: मध्य प्रदेश सरकार ने उपपुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के 38 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ललित सिंह सिकरवार को हॉक फोर्स बालाघाट से एसीपी (अपराध) इंदौर बनाया गया है। इसी तरह हिमांशु कार्तिकेय को भी हॉक फोर्स बालाघाट से बदलकर एसीपी आजाद नगर, इंदौर बनाया गया है।




© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.