अगर आप राजस्थान में झीलें देखना चाहते हैं तो आपको पिछोला झील और नक्की झील देखनी चाहिए. ये दोनों ही झीलें बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों का दिल जीत लेती हैं. वैसे तो राजस्थान में टूरिस्टों के घूमने के लिए बहुत सी प्रसिद्ध जगहें हैं. टूरिस्ट अपनी पसंद के हिसाब से राजस्थान में ऐतिहासिक जगहों से लेकर झीलों और महलों की सैर कर सकते हैं. यह सूबा पर्यटन के लिहाज से बेहद समृद्ध है. टूरिस्ट राजस्थान में घूमने के साथ ही यहां की संस्कृति और खानपान से रूबरू हो सकते हैं. यह सूबा ऐतिहासिक किलों और महलों के लिए जाना जाता है. आइए यहां की नक्की और पिछोला झील के बारे में जानते हैं.
टूरिस्ट राजस्थान में नक्की झील की सैर कर सकते हैं. यह झील माउंट आबू में है. नक्की झील बेहद सुंदर है और टूरिस्ट इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं. नक्की झील समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर है. यह झील माउंट आबू का प्रमुख आकर्षण है. झील ढाई किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है. झील के पास एक पार्क भी है जहां आप पिकनिक मना सकते हैं. एक किवदंती है कि इस झील का निर्माण देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर किया था इसीलिए इसका नाम नक्की झील पड़ा.
इसे भी पढ़ें-IRCTC ने पेश किया 9 दिन का रामेश्वरम टूर पैकेज, किराया और डिटेल जानिये
राजस्थान में टूरिस्ट पिछोला झील की सैर कर सकते हैं. यह झील उदयपुर में है. वैसे भी उदयपुर को “झीलों का शहर” या “राजस्थान का कश्मीर” भी कहा जाता है. यहां की पिछोला झील को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. इस झील में चार आइलैंड हैं- जग निवास, जग मंदिर, मोहन मंदिर और अर्सी विलास. पहले दो द्वीपों पर महल हैं. पिछोला झील सुरम्य पहाड़ियों और स्नान घाटों से घिरी हुई है. इस झील में आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं.