IndiaMART के शेयरों में लगा लोअर सर्किट; कीमत 10% तक गिरा, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में की बड़ी कटौती
et January 22, 2025 05:42 PM
नई दिल्ली: बुधवार के कारोबारी सत्र में इंडियामार्ट के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है जिस कारण से इंडियामार्ट शेयर में लोअर सर्किट लग गया. बाजार खुलते ही इंडियामार्ट के शेयर 10 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 2065 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इंडियामार्ट के शेयर में आई यह बड़ी बिकवाली कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही रिजल्ट बाद कंपनी के शेयर पर बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस को भी डाउनग्रेड कर दिया है. बीते मंगलवार को इंडियामार्ट कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 का दिसंबर तिमाही में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फ़ीसदी से बढ़कर के 125 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के समान तिमाही में 92 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था.दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 337 करोड़ रुपए के लेवल पर दर्ज हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 291 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू मात्र 1.6 फ़ीसदी से बढ़ा है. नोमूरातिमाही रिजल्ट बाद इंडियामार्ट के शेयर पर नोमूरा ब्रोकरेज ने अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए न्यूट्रल कर दिया है इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 3150 रुपए से घटा करके 1900 रुपए कर दिया है. शेयर की डाउनग्रेड की प्रमुख वजह ब्रोकरेज ने कंपनी के पेइंग सब्सक्राइबर बेस में आई अप्रत्याशित गिरावट को ध्यान में रख करके दिया है इसके अलावा कंपनी के ग्रॉस कस्टमर एडिशन में कमजोरी भी डाउनग्रेड की वजह रही है. ब्रोकरेज ने नियर और मीडियम टर्म के लिए कंपनी के कलेक्शन में कमजोरी जारी रहने का अनुमान जताया है. नुवामानुवामा ब्रोकरेज ने इंडियामार्ट के शेयर पर रेड्यूस की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती किया है. ब्रोकरेज ने नया टारगेट 1970 रुपए का दिया है शेयर का पिछला टारगेट प्राइस 2500 रुपए था.ब्रोकरेज नुवामा ने कहा कि कोविड के बाद से पहली बार कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर में गिरावट दर्ज की है कंपनी की स्टैंडअलोन बिजनेस के लिए कलेक्शन ग्रोथ सालाना आधार पर 8 फ़ीसदी से दर्ज हुई है जो कमजोरी दर्शा रही है. कंपनी के मैनेजमेंट आने वाले क्वार्टर के लिए कलेक्शन में 10 फ़ीसदी की ग्रोथ का गाइडेंस दे रहे हैं. फिलहाल यहां पर कंपनी के लिए सब्सक्राइबर रिटेंशन में सुधार की कोई भी सार्थक संकेत नहीं दिख रहे हैं.इंडियामार्ट कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन b2b मार्केट प्लेस वाली कंपनी है जहां पर बायर्स और सप्लायर दोनों ही एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं. (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)