गुरूग्राम समेत इन जगहों पर हो गया पेट्रोल डीजल सस्ता, जानें आपके शहर में क्या चल रहे है रेट
et January 24, 2025 01:42 PM
नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल के दाम को आज सुबह अपडेट कर दिया गया है. ऐसे में आइयें जानते है देश में पेट्रोल डीजल के क्या रेट चल रहे है. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट आईं है. जिसके बाद आज घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में कमी दिख रही है. सरकारी तेल कंपनी जो पेट्रोल डीजल के दाम जारी करती है. उसके अनुसार, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 18 पैसे सस्‍ता होकर 94.99 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.84 रुपये लीटर पहुंच गया है.
  • पटना में भी पेट्रोल 35 पैसे सस्‍ता होकर 105.23 रुपये लीटर वहीं डीजल 33 पैसे गिरकर 02.09 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • जयपुर में आज पेट्रोल 19 पैसे चढ़कर 104.91 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे महंगा होकर 90.21 रुपये लीटर बिक रहा है.
दिल्ली मुंबई में नहीं बदला दाम
  • दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हर दिन बदलता है दामबता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. कीमतों में अगर कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है और अगर नहीं हुआ हो तो वेबसाइट पर ताजा रेट लिस्ट जारी हो जाती है. पिछले साल मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था. ऐसे चेक कर सकते है दामअगर आप कहीं जानें का सोच रहे है और उससे पहले पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते है तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. इसके बाद आपको पता चल जाएंगा.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.