फरीदाबाद के खुशनुमा हत्याकांड में महिला गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi February 02, 2025 09:42 PM

फरीदाबाद, 2 फरवरी . डबुआ कॉलोनी में हुई 15 वर्षीय लडक़ी की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी का साथ देने वाले एक वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम ममता है और मृतका के पड़ोस में ही रहती है. 18 जनवरी को थाना डबुआ कॉलोनी में 15 वर्षीय खुशनुमा नामक लडक़ी की पवन नामक आरोपी युवक ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पवन को 25 जनवरी को पलवल से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी पवन उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के लुहरा देवा गांव का रहने वाला है. आरोपी पवन लडक़ी की हत्या करने से पहले 16 जनवरी को अपनी सहयोगी महिला के मकान में आकर रुका था. आरोपी ने ममता के फोन से लडक़ी से बात की और उसके माध्यम से लडक़ी को ममता के घर बुलाकर तेजधार हथियार से लड़की की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ममता को इस हत्याकांड की पूरी जानकारी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका लडक़ी खुशनुमा किसी और लडक़े से बात करती थी. जबकि आरोपी पवन को यह पंसद नही था. पवन खुशनुमा से एक तरफा प्यार करता था. इसी को लेकर खुशनुमा की मां की शिकायत पर पवन को 9 महीने की जेल भी काटनी पड़ी थी. इसी की रंजिश को लेकर पवन ने खुशनुमा की हत्या की थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी पवन की सहयोगी महिला ममता को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

/ -मनोज तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.