उदयपुर न्यूज़ डेस्क, तेलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह में भोजन खाने के बाद हुई बीती रात फूड प्वाइजनिंग से करीब 150 लोग बीमार हो गए। जिनमें ज्यादातर महिलाएं और कुछ बच्चे शामिल थे। भोजन खाने के कुछ देर बाद लोगों को उल्टियां शुरू हो गई। कुछ बेहोश हो गए तो कुछ को दस्त की शिकायत होने लगी। समारोह धानमंडी स्थित ओसवाल भवन में था। जहां लोगों की तबीयत बिगड़ने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बेकाबू हो गए। जिसके बाद एमबी हॉस्पिटल में देर रात 12 बजे तक एक के बाद एक मरीज भर्ती होते रहे और आंकड़ा करीब 150 तक पहुंच गया।हॉस्पिटल ईमरजेंसी परिसर में मरीजों के साथ उनके परिजन और समाज के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वार्ड में मरीजों के साथ उनके परिजन और परिचित भी जाने पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख हाथीपोल थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास जाब्ते के साथ पहुंचे और लोगों से समझाइश करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। विवाह समारोह में करीब 6 हजार लोगों का भोजन था। जिसमें उदयपुर के अलावा आसपास जिलों से भी लोग आए थे।
लोगों की हालत बिगड़ने पर समारोह हलचल मच गई,
हॉस्पिटल में भर्ती हुए राम राठौड़ ने बताया कि जैसे-जैसे लोगों ने खाना खाया। उसके कुछ देर बाद हालत बिगड़ने लगी। समारोह में हलचत मच गई। लोग वहीं उल्टियां करने लगे। मुझे भी भोजन खाने के बाद जी घबराने लगा और चक्कर आने लगे। राब और मिठाई खाने वाले को ज्यादा दिक्कतें हुई है।
एक घंटे में 140 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा: डॉ सुमन
एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि पहले 25 से 30 लोग भर्ती हुए थे लेकिन एक घंटे में ये आंकड़ा बढ़कर करीब 140 पार तक पहुंच गया। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। कोई ज्यादा सीरियस नहीं है। जिनको इंलेक्शन-ड्रिप की जरूरत पड़ी, उन्हें लगाए गए। कुछ को अंडर आॅब्जर्वेशन रखा गया है। अलग से डॉक्टर्स की टीम लगाई है और एक नया वार्ड खोल दिया है।
टीम आज भोजन का सैम्पल लेगी: डिप्टी सीएमएचओ
डिप्टी सीएमएचओ ओमप्रकाश रायपुरिया ने बताया कि इम्युनिटी कम होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग सबसे ज्यादा महिला और बच्चों को हुई। पूछताछ से सामने आया कि भोजन में मिठाई और राब खाने वालों को ज्यादा शिकायत हुई। सोमवार को हमारी टीम घटना स्थल जाकर भोजन का सैम्पल लेगी। जिसके जांच रिपोर्ट आने के बाद इसके स्पष्ट कारणों का पता लगेगा।