Bharatpur सतवाड़ी में पुलिस टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी चोटिल
aapkarajasthan February 05, 2025 03:42 PM

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, थाना इलाके के गांव सतवाड़ी में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान के तहत सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में पहाड़ी-कामां सड़क मार्ग के गांव सतवाड़ी में ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ की जा रही थी। उसी दौरान ओवरलोड के ठेकेदारों की ओर से पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें सीओ के सरकारी वाहन के शीशे टूट गए। साथ ही दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।

मौके पर अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर आरोपियों की तलाश कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है। पुलिस की ओर से एक ओवरलोड डंपर को कब्जे में लिया और उसे थाने ले जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस पर दर्जनों लोगों ने ताबड़तोड़ पथराव कर दिया। जब तक मौके पर अतिरिक्त जाप्ता पहुंचता आरोपी खड़ी फसल में भाग गए। वहीं आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को डिटेन कर 28 लोगों को नामजद करते हुए राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पथराव के दौरान थाने के एएसआई गोपाल मीणा व कांस्टेबल मुकेश चोटिल हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

ओवरलोड वाहनों से आए दिन होते हैं हादसे

ओवरलोड वाहनों से मेवात में आए दिन हादसे होते रहते हैं। सतवाड़ी गांव में गत दिनों एक वृद्ध को कुचल कर मार दिया था। साथ ही, इनके लापरवाह संचालन के चलते कई लोग अपने हाथ पर गंवा चुके हैं। साथ ही पहाड़ी थाने के पुलिस जवान सतवीर व सहजोर के पैर में फैक्चर हुए। ये वाहन इतने ओवरलोड होते हैं जो कि आबादी क्षेत्र में सर्राटे से लापरवाही पूर्वक दौड़ते हुए नजर आते हैं। ओवरलोड माफियाओं के वाहनों की बॉडी कंपनी बॉडी से भी करीब 5 फुट ऊपर होती है और उस अतिरिक्त बॉडी से भी 2 से तीन फुट ऊपर तक ओवरलोड निर्माण सामग्री भरकर ले जाते हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.