प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान : शिवराज सिंह चौहान
Samachar Nama Hindi February 06, 2025 11:42 AM

उज्जैन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके कल्याण के काम में जुटे हैं और उनके लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।

उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में अपने बेटों की शादी का कार्ड अर्पित कर उन्हें निमंत्रण देने पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर कहा कि महाकुंभ में अमृत स्नान सदैव प्रधानमंत्री करते हैं, सबके कल्याण की कामना करते हैं और सबके कल्याण के काम में जुटे हैं, उनके लिए राष्ट्र प्रथम और जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। उन्होंने सबके मंगल की कामना की है।

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे थे और उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बेटों का विवाह होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा उज्जैन, मध्य प्रदेश और देश ही नहीं, विश्व पर बनी रहे। काफी अरसे बाद उज्जैन आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान की दूरी कभी नहीं होती, जब बाबा ने बुलाया तो भक्त चला आया। जो अच्छा काम जन कल्याण के लिए हो, देश हित के लिए हो, वो करते रहें, यही प्रार्थना है। आज उनको निमंत्रण भी दिया है, दोनों बेटों का विवाह उनके बगैर नहीं होगा।

बताया गया है कि कृषि मंत्री अपने परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में उन्होंने किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.