यमुनानगर जिले के उपायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को जगाधरी स्थित जिला सचिवालय के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापना शाखा, डीआरए शाखा, एचआरए शाखा, एफआरए शाखा, डीए शाखा, आरकेए शाखा व अन्य शाखाओं की अलमारियों को सही करने, तार लगाने, अलमारियों की नंबरिंग व लेबलिंग बदलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि हमारा कार्यस्थल भी हमारा घर है और इसे साफ-सुथरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को सचिवालय में अनावश्यक तारों को हटाने, पेयजल व्यवस्था करने, शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला सचिवालय के कर्मचारियों से बातचीत कर उनके काम का जायजा लिया।