Aamir Khan: बेंगलुरु की रहने वाली इस लड़की पर आया हैं अबकी बार आमिर का दिल, बॉलीवुड से नहीं हैं कनेक्शन
Rochak Khabare February 07, 2025 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। आमिर खान का तलाक हुए लंबा समय हो चुका हैं लेकिन अब चर्चा एक और नई हैं और वो ये हैं की उनकी लाइफ में किसी लेडी लव की एंट्री हो गई है। हालांकि तब रिपोर्ट में आमिर की लेडी लव का नाम सामने नहीं आया था। लेकिन अब नाम पता चल गया है और यह भी पता चल गया है कि उनका बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर की लेडी लव का नाम गौरी है। वह बेंगलुरु से हैं और उनका बॉलीवुड से भी कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि आमिर ने अभी अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने का सोचा है और वह इस पर कुछ स्टेटमेंट्स नहीं दे रहे हैं कि यह सब सच है या नहीं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले खबर आई थी कि आमिर ने लेडी लव को परिवार से मिलवाया है और सभी उनसे मिलकर काफी खुश हैं। 

आमिर की लव लाइफ के बारे में बता दें कि उन्होंने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी। दोनों का बेटा जुनैद और बेटी आइरा है। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। दोनों का बेटा आजाद है जिसका जन्म साल 2011 में हुआ था। साल 2021 में आमिर और किरण ने अलग होने की घोषणा की। 

pc- news nation

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.